बिलाईगढ़ (छत्तीसगढ़ महिमा)। 09 जनवरी 2023,
संत शिरोमणि गुरू बाबा गुरु घासीदास जी की जयंती पर्व ग्राम पंचायत करबाडबरी में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए चंद्रदेव प्रसाद राय विधायक एवं संसदीय सचिव। श्री राय ने उपस्थित जन समूह ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि संत शिरोमणि गुरू घासीदास बाबा जी द्वारा कही गयी एक बात 'मनखे मनखे एक समान' मानवता की बहुत बड़ी परिचायक है। वैसे तो सभी ग्रंथो में सत्य एवं अहिंसा का पालन करने को कहा गया है, किंतु संत गुरू बाबा घासीदास जी ने सतनाम का संदेश जन-जन तक पहुँचाने के लिए घनघोर संघर्ष एवं तपस्या की। उन्होंने शोषित-पीड़ित समाज को न्याय दिलाने के लिए लोगों को संगठित करने का काम किया। समाज मे फैले ऊँच-नीच के भेदभाव को समाप्त कर एकता का सूत्र में पिरोने का काम किया। कार्यक्रम में मुकेश्वर साहू सरपंच करबाडबरी,ब्लाक अध्यक्ष भागवत साहू, विभिन्न स्थानों से पहुंचे ग्रामीण जन प्रतिनिधि सरपंच पंच गण सहित समस्त ग्रामवासी एवं कांग्रेस कार्यकर्ता संत श्रद्धालुओं दर्शनार्थियों पर्यटको की हजारो के संख्या में उपस्थित रहीं।