बलौदा बाजार ( छत्तीसगढ़ महिमा)। 21 जनवरी 2023, परम पूज्य संत शिरोमणि बाबा गुरु घासीदास जी की तपोस्थली एवं जन्म कर्म महिमा परम पावन दर्शन भूमि गिरौदपुरी धाम में तीन दिवसीय मेले का आयोजन 24, 25 और 26 फरवरी तक किया जाएगा। बलौदाबाजार में गुरुगद्दीनशीन गिरौदपुरी धाम मेला समिति के अध्यक्ष विजय गुरु की अध्यक्षता में गिरौदपुरी मेला विकास समिति की बैठक में तय किया गया। जिसमें मुख्य रूप से कैबिनेट मंत्री गुरू रूद्रकुमार और गुरू माता कौशल माता उपस्थित रहे थे।
बैठक में कलेक्टर रजत कुमार बंसल, जिला प्रशासन के अधिकारी गण एवं संत समाज के राजमहंत जिलामहंत सामाजिक कार्यकर्ता गण विभिन्न स्थानों से पहुंचे हुए मुख्य रूप से उपस्थित रहे थे। इस दौरान गिरौदपुरी धाम मेले की साफ-सफाई, आम जनता की सुरक्षा और सुविधाओं के संबंध में अधिकारियों के साथ चर्चा की गई।