बिलाईगढ़ (छत्तीसगढ़ महिमा)। 03 जनवरी 2023,
अखिल भारतीय रामनामी सम्प्रदाय द्वारा होने वाले 3 दिवसीय 02 से 04 जनवरी तक ग्राम चंदलीडीह विकास खंड बिलाईगढ़ जिला सारंगढ़ - बिलाईगढ़ में आयोजित
बड़े भजन मेला का शुभारंभ ग्राम वासियों व आयोजक गण रामनामियों और जन प्रतिनिधि ग्रामीण जन की सहयोग से प्रारंभ हुआ। जिसमें लाखों संत श्रद्धालुओं दर्शनार्थियों पर्यटकों की आस्था और विश्वास को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टिकोण से कड़ी पुलिस व्यवस्था और 24 घंटे बिजली,पानी सहित स्वास्थ्य सेवा सुदृढ किया गया हैं। छत्तीसगढ़ रामनामी भजन मेला समिति के अध्यक्ष गुलाराम रामनामी ने बताया कि परम्परा और संस्कृति के अनुरूप पूस माह के एकादशी में बड़े भजन मेला का आयोजन प्रति वर्ष किया जाता है। गुला राम ने कहा कि इस बार हमारे चंदलीडीह में लाखों लोंगों की सहयोग व उनके आशीर्वाद से राम - राम बड़े भजन मेला सम्पन्न हों रहा हैं। मैं इस क्षेत्र के सभी संत श्रद्धालुओं दर्शनार्थियों पर्यटकों व आगन्तुकों गणों का आभार व धन्यवाद प्रकट करता हूँ जो इस वर्ष के बड़े भजन मेला आयोजन की इतिहास रचने जा रहें है। गुलाराम रामनामी ने कहा कि आज पहले दिन होने के कारण भव्य राम - राम कलश यात्रा निकाला गया जो हमारे गाँव गली से भ्रमण करते हुए भजन स्थल पहुंचें और मेला स्थल में बने मुख्य जैतखाम्भ के चारो ओर विधिवत सात फेरे लगाएं तथा रामनाम का आत्मसात को प्राप्त की गई। उन्होंने आगे बताया कि राम-राम के भक्तिमय के साथ जैतखाम में कलश और पालो चढ़ाये गए। फिर दूसरे दिन दूर-दूर से आये संत-समाज के द्वारा नैतिकता व अच्छी भावना कैसे पाएं जागरूक करेंगे। साथ ही साथ भजन कीर्तन व जन जागरण द्वारा लोंगों को जागरूक करने प्रेरित किया जाएगा और समझाया जाएगा कि लोग सादगी जीवन कैसे व्यतीत करें। वहीं चंदलीडीह में हो रही इस बड़े रामनामी भजन मेला से क्षेत्र के लोग में काफी उत्साह का माहौल है। इस मेले में लोंगों की मनोरंजन के लिए खेल-खिलौनों सहित झूला,सर्कस और हजारों दुकानें भी सजी हुई हैं जो क्षेत्र के लाखों संत श्रद्धालुओं दर्शनार्थियों पर्यटकों के प्रमुख मनोरंजन का केंद्र होगा। मेले में संत श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो उसके लिए पुलिस सुरक्षा और स्वास्थ्य,बिजली,पानी सहित वाहनों की देखभाल के लिए सुव्यवस्था रखा गया है। आगे गुलाराम ने उपस्थित लोंगों से निवेदन करते हुए मेले में शामिल होने आमंत्रित कर सभी का बड़े भजन मेला आयोजन स्थल पर आने के लिए धन्यवाद देते हुए स्वागत अभिनंदन किया।