बेटी बचाओ - बेटी पढ़ाओ पर बौद्धिक परिचर्चा हुई
शहीद नन्दकुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रमुख ने कैंप का किया निरीक्षण स्वयं सेवकों का उत्साह बढ़ाएं
08 दिसम्बर के अतिथि के रूप में सहायक विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी मुकेश कुर्रे और उप संचालक रामेश्वर जांगडे होंगे
श्रीमती तुलसी लहरे (स्वतंत्र पत्रकार)
कोसीर । कोसीर मुख्यालय के ग्राम मुड़वाभांठा में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के तीसरे दिन बौद्धिक परिचर्चा में अतिथि के रूप में आमंत्रित राजकुमार जांगडे स्वामी आत्मा नन्द स्कूल सारंगढ़ ,ब्यख्याता नन्द कुमार बंजारे हाई स्कूल दानसरा व क्रांतिकारी शिक्षक संघ प्रदेश अध्यक्ष लैलुन भारद्वाज कैंप में हुए शामिल ।राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों ने पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया । वही कैंप के प्रमुख कार्यक्रम अधिकारी विशेषर खरे ने अतिथियों का मंच से स्वागत करते हुए बौद्धिक परिचर्चा में आमंत्रित किये और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ तथा आर्थिक मुद्रा बचत प्रणाली पर विस्तार से कैंप में बताया गया । कार्यक्रम के तीसरे दिन शहीद नन्दकुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ के राष्ट्रीय सेवा योजना के विभाग प्रमुख एन एस एस जिला समन्वयक डॉ सुशील कुमार एक्का कैंप पहुँचे हुए थे और कैंप का निरिक्षण करते हुए स्वयं सेवकों से चर्चा कर उनकी उत्साह बढ़ाए और स्वयं सेवकों को उनकी जिम्मेदारियों से अवगत भी कराए । अपने बीच रायगढ़ जिले से पहुंचे अतिथि को पाकर विद्यार्थियों में उत्सुकता रही । वही 08 दिसम्बर को कैरियर मार्गदर्शन ,प्रतियोगी परीक्षा समूर्ण स्वच्छता पर्यावरण पर बौद्धिक परिचर्चा होगी ।