चंद्रदेव प्रसाद राय ने रामनामी बड़े भजन मेला आयोजन स्थल बालपुर का किया निरीक्षण

सरसीवा (छत्तीसगढ़ महिमा)। 23 दिसंबर 2022, चंद्रदेव प्रसाद राय विधायक बिलाईगढ़ एवं संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन ने अपने निवास कार्यालय गृह ग्राम बालपुर में त्रिदिवसीय आयोजित होने वाले रामनामी बड़े भजन मेला स्थल में आने वाले संत श्रद्धालुओं दर्शनार्थियों पर्यटकों आमजनो के लिए पानी,बिजली व्यवस्था एवं हेलीपेड स्थल का निरीक्षण किया।
इस दौरान विभिन्न स्थानों से पहुंचे ग्रामीण जन प्रतिनिधियों और क्षेत्र लोग विभागीय अधिकारियो की उपस्थिति रही। बड़े भजन मेला आयोजन स्थल की चारों ओर चक्कर लगा कर आम जनता के साथ में श्री राय ने त्रिदिवसीय कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग करने अपील करते हुए निरंतर आम जनता के बीच दुख सुख में सहभागिता सुनिश्चित कर क्षेत्र की विकास कार्यों में तेजी लाने हर संभव प्रयास करने की बात की गई।