सुबह स्वयं सेवकों ने गांव के चौक चौराहे गलियों की साफ -सफाई कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किए
डी एस पी मनीष कुंवर शिविर में पहुंचे और अभिब्यक्ति ऐप की जानकारी दिए
कोसीर ।कोसीर मुख्यालय के ग्राम मुड़वाभांठा में शा उ मा विद्यालय स्कूल इकाई की राष्ट्रीय सेवा योजना की 7 दिवसीय शिविर में कैंप में देर शाम डी एस पी मनीष कुंवर पहुंचे स्वयं सेवक अपने बीच डी एस पी को पाकर खुश हुए वहीं डी एस पी कैंप में विद्यार्थियो से मिले उनसे चर्चा किये और राष्ट्रीय सेवा योजना के बारे में बताते हुए अभिब्यक्ति ऐप के बारे में बताते हुए अवगत कराएं । शिविर के दूसरे दिन सुबह स्वयं सेवको के दुवारा गांव में नारा लगाते हुए गांव की साफ -सफाई किये और स्वच्छता के प्रति ग्रामीणों को जागरूक किये । प्रयोजना कार्य के लिए गांव के रंग मंच एवम गली की साफ सफ़ाई किए और स्वच्छता की फायदे बताए और तत्पश्चात बौद्धिक परिचर्चा प्रारंभ करने से पहले उपस्थित अतिथियों के द्वारा हमारे महापुरुषों की तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम को प्रारंभ किया, व्यक्तित्व निर्माण में योग ,खेल एवम अनुशासन विषय पर उत्तम कुर्रे , प्रधान पाठक राम आश्रय चंद्रा , अमृत बंजारे ने अपना वक्तब्य रखे । वही कार्यक्रम के बाद शाम को अपने बीच डी एस पी को पाकर स्वयं सेवकों में उत्साह दिखा। कार्यक्रम अधिकारी विशेषर खरे ने शिविर के कार्यक्रमों और अगले कार्यक्रम की जानकारी भी दी गई ।