बाबा गुरु घासीदास जी की बताए मार्ग पर चलें उनकी उपदेशों के पालन से जीवन होगी सफल - विधायक जांगडे

 ग्राम खजरी में गुरु घासी दास जी की 266 वां जंयती पर  सारंगढ़ विधायक हुई शामिल 




बाबा गुरु घासीदास जी की बताए मार्ग पर चलें  उनकी उपदेशों के पालन  से जीवन होगी सफल - विधायक जांगडे 





कोसीर । जिला मुख्यालय के ग्राम खजरी में स्थानीय गुरु घासीदास चौक सामुदायिक भवन में  संत बाबा गुरु घासीदास जी की 266 वां एक दिवसीय जयंती का आयोजन किया गया । जयंती कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगडे सामिल  हुई। वहीं उनके साथ विधायक प्रतिनिधि गनपत जांगडे ,जिला पंचायत सदस्य श्रीमती अनिका विनोद भारद्वाज ,गौ सेवा आयोग के सदस्य पुरुषोत्तम साहू, कांग्रेस के नेता गण सामिल हुए । शाम 7 बजे सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगडे  ने जैत खांभ पर माथा टेका और आरती कर आशीर्वाद लिए । वही आयोजक मण्डल जय सतनाम समिति दुवारा अतिथियों का स्वागत किया गया । संत बाबा गुरु घासीदास जी की 266 वां एक दिवसीय जयंती कार्यक्रम में सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगडे ने कार्यक्रम को सम्बोधन करते हुए  संत बाबा गुरु घासीदास जी की जयकारे लगाते हुए अपने बात रखे और विधायक   जांगडे ने कहा संत बाबा गुरु घासीदास जी के  बताए मार्ग पर चलें उनकी उपदेशों के पालन से जीवन सफल होगी । अपनी बात रखते हुए पृरे अंचल की शुभकामना करते हुए जयंती गुरु पर्व की बधाई दिए । वहीं जयंती कार्यक्रम में सारंगढ़ अंचल के लोक गायक टी आर कुर्बान की सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन रखा गया था । जयंती कार्यक्रम में सारंगढ विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगडे , जिला पंचायत सदस्य श्रीमती अनिका भारद्वाज ,गौ सेवा आयोग के सदस्य पुरुषोत्तम साहू ,कांग्रेस नेता राकेश पटेल ,विधायक प्रतिनिधि गनपत जांगडे ,सरपंच सखन साहू ,समिति के अध्यक्ष मनीराम रत्नाकर ,नंद गोपाल रात्रे ,छेदी लाल ,नरेश रात्रे ,विजय रात्रे,पुन्नू लाल ,खगेश ,कार्यक्रम संचालक गेस राम रात्रे ,ओम प्रकाश ,एवं गांव के गणमान्य लोग तथा महिला वर्ग परुष वर्ग उपस्थित रहे ।