आमंत्रण कप क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन में विधायक प्रतिनिधि गनपत जांगड़े,तुलसी बसन्त ने की शिरकत

 आमंत्रण कप क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन में विधायक प्रतिनिधि गनपत जांगड़े,तुलसी बसन्त ने की शिरकत 




गोल्डी कुमार लहरे की रिपोर्ट 

कोसीर।स्टार इलेवन गोड़म के तत्वाधान में आयोजित आमंत्रण कप सीजन 3 के समापन समारोह में बतौर मुख्य गनपत जांगड़े विधायक प्रतिनिधि, विशिष्ट अतिथि श्रीमती तुलसी विजय बसंत जिला पंचायत सभापति,श्रीमती अनिका भारद्वाज जिला पंचायत सभापति, प्रणय सिंह वारे जनपद सदस्य श्रीमती ललिता चंद्र प्रकाश साहू सरपंच ग्राम पंचायत गोड़म, विश्वनाथ सिदार छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक प्रबंधक,गजेंद्र राजपूत पत्रकार,किशोर भारद्वाज सोसायटी अध्यक्ष ,उपसरपंच - श्रीमती फूलेश्वरी टोपेंद्र साहू ,पंच चन्द्रशेखर रात्रे,बोधीचंद साहू जीतराम सिदार,टेकचंद रात्रे,प्रकाश साहू सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष छिंद साहू,बरत साहू साहू संघ अध्यक्ष सारंगढ़ ,सागर दीवान एनएसयूआई महासचिव,लक्ष्मी पटेल सहायक शिक्षा प्राथमिक शाला पिण्डरी, घनश्याम साहू शिक्षक प्राथमिक शाला हिररी भूषण सिदार डिप्टी रेंजर वन विभाग रायगढ़ शामिल हुए व खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किये सर्वप्रथम अतिथियों का आयोजन समिति ने आत्मीय स्वागत किए तत्पश्चात मैच प्रारंभ हुआ जहां गोड़म  व पिण्डरी  के मध्य फाइनल मुकाबला खेला गया गोड़म ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए प्रथम विजेता बने कार्यक्रम को सर्वप्रथम श्रीमती तुलसी बसंत ने संबोधित किया और दोनों टीमों को बधाई दी साथी इसी तरह आगे खेलते रहने और अपने क्षेत्र का नाम रोशन करने को कहीं आगे कार्यक्रम को विधायक प्रतिनिधि गनपत जांगड़े ने संबोधित किया और बधाई देते हुए कहा कि हार और जीत लगा रहता है अब दोनों टीमों ने बढ़िया खेल का प्रदर्शन किया सभी को बधाई साथ ही आज आयोजन समिति ने आत्मिय स्वागत किया इसके लिए आभार प्रकट करता हूं आज आपके विधायक श्रीमती उतरी जांगड़े जी आपके बीच नहीं आ पाए व्यस्त कार्यक्रम होने के कारण उनको बरमकेला जाना पड़ा उनके अनुपस्थिति में आप लोगों के बीच पहुंचा हूं आप सब का आशीर्वाद हमेशा हम पर बना रहे यही कामना करता हूं साथ ही इसी प्रकार खेल का आयोजन समय-समय पर होता रहे और हमको आप सबके बीच आने का मौका मिलता रहे अंत में अतिथियों ने दोनों टीमों को बधाई व शुभकामनाएं देकर पुरस्कृत किए इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधिगण,बरजू लाल साहू,विश्वनाथ सिदार,चन्द्रप्रकाश साहू रोहित साहू विशाल भारद्वाज भगत यादव,परखित सिदार, छतसाय यादव,आयोजन समिति युवा मितान क्लब व दर्शकगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।