गुरूघासीदास जी के सन्देश का पालन कर समाज को आगे बढ़ाये-उत्तरी जांगड़े

 गुरूघासीदास जी के सन्देश का पालन कर समाज को आगे बढ़ाये-उत्तरी जांगड़े 



ग्राम लेन्ध्रा छोटे में आयोजित एक दिवसीय बाबा गुरु घासीदास जी की जयंती में शामिल हुई विधायक उत्तरी जांगड़े


कोसीर।सारंगढ़ विधानसभा अंतर्गत ग्रामीण अंचल में दिसंबर माह में परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास की जयंती का आयोजन जगह-जगह किया जा रहा है जिसमें श्रीमती उत्तरी जांगड़े विधायक सारंगढ़ शामिल होकर परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास जी के जैतखाम में मत्था टेक आशीर्वाद लेकर समस्त क्षेत्रवासियों व अपने विधानसभा वासियों के लिए मंगल कामना कर रही है साथ ही लोगों से जनसंपर्क कर उनकी समस्याओं से रूबरू होकर उनका समाधान करने में जुटी है इसी कड़ी में ग्राम लेन्ध्रा छोटे में आयोजित एक दिवसीय जयंती समारोह में बतौर मुख्यातिथि श्रीमती उत्तरी जांगड़े विधायक सारंगढ़ ,विशिष्ट अतिथि श्रीमती अनिका भारद्वाज जिला पंचायत सभापति, जिला पंचायत सदस्य वैजन्ती लहरे श्रीमती शशि संतोष टण्डन विधायक प्रतिनिधि गनपत जांगड़े,रति राम निराला अध्यक्ष सतनामी विकास परिषद लेन्ध्रा ,छतराम निराला सोसायटी अध्यक्ष ,भागीरथी निराला पूर्व सरपंच ,देव चरण साहू उपसरपंच ,लैलुन भारद्वाज प्रांताध्यक्ष क्रन्तिकारी,दोख चन्द भारद्वाज,रामकुमार कोशले गुरुजी ,रमेश कोशले सचिव

रामसूरतभारद्वाज ,अजित जाटवर,वेदकुमार भारद्वाज

 शामिल हुए  व परम् बाबा गुरु घासीदास जी के चरणों में मत्था टेक आशीर्वाद लिए व समस्त क्षेत्रवासियों के लिए मंगल कामना की इस अवसर पर आयोजन समिति व ग्राम वासियों ने समस्त अतिथियों का आत्मीय स्वागत किया कार्यक्रम को सर्व प्रथम जिला पंचायत सदस्य वैजन्ती लहरे ने सम्बोधित कर बधाई उसके बाद जिला पंचायत सभापति अनिका ने भी सम्बोधित किया और परम पूज्य बाबा गुरूघासीदास जी के जयंती की बधाई दी सभी के लिए मंगल कामना की आगे विधायक उत्तरी जांगड़े ने आत्मिय स्वागत के लिए सभी का आभार प्रकट कर उपस्थित समाज को संबोधित कर और गुरु घासीदास जी के बताए मार्ग में चलकर समाज को आगे बढ़ाने आह्वान की और अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देकर आगे बढ़ाने कहि साथ आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी व मुझ पर आशीर्वाद बनाए रखने आशीर्वाद मांगी इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि गणमान्य एवं आयोजन समिति सदस्य घसिया भास्कर,सुरेश लहरे,धनकुमार निराला,पोश राम लहरे,रामरतन निराला,हीरालाल निराला ,शिव चरण चक्रवर्ती,शालिक साहू ,समरेश निराला,छविराम निराला,भूषण जाटवर,प्रेमलाल जाटवर, भुनेश्वर लहरे,जय लाल भास्कर भूतपूर्व सरपंच, गणेश साहू,बड़ी संख्या में श्रोता समाज उपस्थित रहे।