विद्यार्थियों का विकास करना मेरी पहली प्राथमिकता है मैं जीवन भर आपके साथ खड़ी रहूँगी - विधायक उत्तरी जांगड़े

 आदर्श ज्योति हायर सेकेंडरी स्कूल छिंद के रासेयो समापन समारोह में विधायक उत्तरी जांगड़े हुए सामिल 



 विद्यार्थियों का विकास करना मेरी पहली प्राथमिकता है मैं जीवन भर आपके साथ खड़ी रहूँगी - विधायक उत्तरी जांगड़े



गौ सेवा आयोग सदस्य पुरुषोत्तम साहू ने सभी को दिया बधाई कहा हमारा सरकार हमेशा आपके उज्ज्वल भविष्य के लिए कार्यरत है

सारंगढ़-बिलाईगढ़ /कोसीर।शहीद नंद कुमार पटेल विश्व विद्यालय रायगढ़ से संबद्धता एन एस एस  स्वपोषी ईकाई आदर्श ज्योति हायर सेकेंडरी स्कूल छिन्द का 07 दिवसीय विशेष शिविर का हुआ समापन ।ग्राम परसदा बड़े में 07 दिवसीय हुआ । समापन में विद्यार्थियों में ऊर्जा भरने के लिए सारंगढ़ विधायक एवं अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण सदस्य श्रीमती  उत्तरी गनपत जांगड़े उपस्थित सामिल हुई । अपने अभिभाषण में शिविर में पहुंचे व8द्यार्थियों  को बधाई देते हुए हमेशा स्कूल के हित में विद्यार्थियों के हित में सतत कार्य करते हुए हर समय खड़े होने की बात कही साथ ही उन्होंने विद्यार्थी जीवन पर प्रकाश डाला । शिक्षा के  क्षेत्र में सरकार की विशेष पहल पर प्रकाश डाला।

आर्दश ज्योति हायर सेकेंडरी स्कूल छिंद के द्वारा लगाए गए एनएसएस कैंप के समापन समारोह में परसदा बड़े पहुंचे सारंगढ़ विधायक एवम अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण सदस्य उत्तरी गनपत जांगड़े ने छत्तीसगढ़ में विद्यार्थी वर्ग के लिए किए गए सरकार के सकारात्मक पहल को अपने वक्तव्य में रखा साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों के प्रति हृदय से खुशी जताई और कहा एक एक विद्यार्थी एवं विद्यार्थियों का विकास करना मेरी पहली प्राथमिकता है मैं जीवन भर आपके साथ खड़ी हूं।समापन कार्यक्रम में छ. ग. शासन में गौ सेवा आयोग सदस्य पुरुषोत्तम साहू ने सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए सभी की सराहना किए साथ ही उन्होंने सरकार की योजना को जनता के समक्ष रखा।रायगढ़ जिला पंचायत सदस्य सभापति प्रतिनिधि विनोद भारद्वाज ने अपने उद्बोधन  में सारे विद्यार्थियों में ऊर्जा का प्रवाह कर दिया साथ ही उन्होंने कहा सफलता एक दिन में नही मिलती लेकिन अगर ठान लो तो एक दिन जरूर मिलता है।

उक्त कार्यक्रम में सारंगढ़ विधायक उत्तरी गनपत जांगड़े, गौ सेवा आयोग सदस्य पुरूषोत्तम साहू, जिला पंचायत रायगढ़ सभापति अनिका विनोद भारद्वाज, जिला पंचायत रायगढ़ सभापति प्रतिनिधि विनोद भारद्वाज, जिला महामंत्री सूरज तिवारी, कांग्रेस प्रवक्ता एवं पत्रकार मुकेश साहू, सरपंच भागीरथी यादव, फातिमा खातून, स्कूल के अध्यक्ष तुला राम साहू, संस्था के प्रमुख कमलेश साहू, विक्रम,गोपाल, पंच मुन्ना पटेल, अप सरपंच देवकुमार पटेल सहित अनेक व्यक्ति उपस्थित रहे।