भारत जोड़ो यात्रा से लौटी कुलिशा मिश्रा को विधायक उत्तरी जांगड़े ने भेंट कर दी बधाई ...

 भारत जोड़ो यात्रा से लौटी कुलिशा मिश्रा को विधायक उत्तरी जांगड़े ने भेंट कर दी बधाई 



गोल्डी कुमार लहरे 

सारंगढ़।छत्तीसगढ़ जवाहर बाल मंच मुख्य समन्वयक पूर्व राष्ट्रीय सचिव युवा कांग्रेस युवा नेत्री सुश्री कुलिशा मिश्रा  के भारत जोड़ो पद यात्रा में शामिल होकर लौटने पर आज श्रीमती उत्तरी जांगड़े विधायक सारंगढ़ व विधायक प्रतिनिधि गनपत जांगड़े ने गिरिविलास पैलेस पहुँच कर भेंट मुलाकात कर गुलदस्ता भेंट कर बधाई व शुभकामनाएं दिए साथ में ही उन्होंने  डॉ साहब श्री प्रवेश मिश्रा जी से भी आशीर्वाद प्राप्त कर आगामी चुनाव व नए जिले के विकास को लेकर विस्तृत चर्चा किये उल्लेखनीय हो की राहुल गांधी जी की भारत जोड़ो यात्रा में छत्तीसगढ़ के सभी राजनेता जनप्रतिनिधि,संगठनपदाधिकारीगण शामिल होकर यात्रा का हिस्सा बन रहे हैं इसी कड़ी में कुलिशा मिश्रा भी राजस्थान पहुंचे भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुई व राहुल गांधी जी के साथ कदम से कदम मिलाकर चली व भारत जोड़ो यात्रा का हिस्सा बनी थी।