ग्राम मुड़वाभांठा में राष्ट्रीय सेवा योजना की 7 दिवसीय शिविर का उद्गाटन सत्र उद्घाटित
0छत्तीसगढ़ के महत्वकांक्षी योजनाओं के बारे में गांव के लोग समझ पायेंगे - गनपत जांगडे
0 6 दिसम्बर से बौद्धिक परिचर्चा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का होगा आयोजन
कोसीर । कोसीर मुख्यालय के ग्राम मुड़वाभांठा में आज 05 दिसम्बर को शाम 4 बजे शा उ मा विद्यालय कोसीर स्कूल इकाई की राष्ट्रीय सेवा योजना की 07 दिवसीय शिविर का उद्घाटन हुआ । उद्गाटन सत्र के मुख्य अतिथि के रूप में जनपद सदस्य सारंगढ़ विधायक प्रतिनिधि गनपत जांगडे व उनके साथ कांग्रेस जिला महामंत्री विष्णु चन्द्रा मुड़वाभांठा सरपंच राम सुख जांगडे का स्कूल प्रवेश दुवार पर राष्ट्रीय सेवा योजना के विद्यार्थियों दुवारा तिलक लगाकर एवं पुष्प छिड़कर स्वागत किया गया । उद्गाटन सत्र के अतिथियों में प्रमुख रूप से विधायक प्रतिनिधि गनपत जांगडे , कांग्रेस जिला महामंत्री विष्णु चन्द्रा , सरपंच रामसुख जांगडे ,प्रधान पाठक राम आश्रय चन्द्रा , प्राचार्य एस पी भारती ,संकुल केंद्र समन्वयक चुरेन्द्र लहरे ,नर्सिंग श्रीवास एवं गांव के शाला विकास समिति के अध्यक्ष मानसिंग जांगडे के दुवारा युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद जी व डॉ भीम राव अम्बेडकर जी तथा गांधी जी व छत्तीसगढ़ महतारी की तैल चित्र पर अगरबत्ती जकालर नारियल तोड़कर पुष्प माला अर्पित किया गया । अतिथियों का मंच में राष्ट्रीय सेवा योजना के विद्यार्थियों के दुवारा पुष्प गुच्छ भेंटकर एवं बेंच पहनाकर स्वागत किया गया वही कार्यक्रम के सह संयोजक उत्तम कुर्रे जी के दुवारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया । कार्यक्रम अधिकारी विशेषर खरे ने कार्यक्रम को आगे बढ़ते हुए उद्गाटन सत्र के मुख्य अतिथि को आमंत्रित करते हुए सम्बोधन के लिए आमंत्रित किया गया । उद्धघाटन सत्र के मुख्य आतिथ्य में पहुंचे सारंगढ विधायक प्रतिनिधि जनपद सदस्य गनपत जांगडे ने मंच को सम्बोधित करते हुए अपनी बात रखे और बोले घर से सुबह 12 बजे हम लोग अपने विधानसभा के गांवों को निकल जाते हैं फिर रात में 12 बजे घर पहुंचते हैं । इस कारण विधायक जी शाम को नहीं पहुंच पाए इसके लिए क्षमा चाहता हूं । राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के लिए हमारे गांव को चिन्हांकित किये हैं विधायक जी का गृह ग्राम है । इस शिविर से हमारे गांव के लोग छत्तीसगढ़ की महत्वकांक्षी योजनाओं के बारे में समझेंगे समझ पाएंगे । बच्चों के दुवारा विभिन्न कार्यक्रम के दुवारा अपनी बात रखेंगे गांव की साफ - सफाई , सुरक्षा ब्यबस्था और नरवा गरवा घुरवा बारी के भी महत्व की समझ पाएंगे यह हमारे गांव के लिए महत्व पूर्ण है मैं राष्ट्रीय सेवा योजना में पहुंचे सभी विद्यार्थियों को बधाई देता हूँ । इस तरह अपनी बात को रखे वहीं अतिथि के रूप में मुड़वाभांठा के सरपंच रामसुख जांगडे ने भी अपनी बात रखते हुए शिविर में पहुंचे विद्यार्थियों को बधाई दी और कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई कोसीर और शा उ मा विद्यालय के प्राचार्य एस पी भारती ने सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगडे के समाज में योगदान एवं सारंगढ़ जिला निर्माण तथा उनकी उपलब्धियों पर प्रकाश डाले और अपनी बात रखे और उद्गाटन सत्र की समापन की घोषणा किये । उद्गाटन सत्र में मुख्य अतिथियों में गनपत जांगडे , विष्णु चन्द्रा , सरपंच राम सुख जांगडे ,लाल बहादुर चंद्रा , प्राचार्य एस पी भारती , वरिष्ठ पत्रकार साहित्यकर लक्ष्मी नारायण लहरे ,कार्यक्रम अधिकारी विशेषर खरे , कार्यक्रम सह अधिकारी उत्तम कुर्रे ,सुश्री मधु मोहोबिया , प्रियंका तिग्गा , किरण लहरे , संकुल समन्वयक चुरेन्द्र लहरे ,नर्सिंग श्रीवास , राम आश्रय चन्द्रा , मानसिंग जांगडे , एवं गांव के गणमान्य नागरिक एवं विद्यालयों के विद्यार्थी उपस्थित रहे ।