कोसीर में आयोजित 3 दिवसीय गुरुघासीदास जयंती समारोह में विधायक उत्तरी जांगड़े ने की शिरकत
कोसीर। गुरूघासीदास पारस युवा समिति के तत्वावधान में नया बस्ती कोसीर में आज से 03 दिवसीय गुरु घासीदास जयंती समारोह प्रारंभ हुई। शाम को गांव में भव्य शोभा यात्रा निकली जो पूरे गांव का भ्रमण किये ।उसके बाद बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के आदम कद प्रतिमा में माल्यार्पण कर बाबा साहब को नमन किए तत्पश्चात शोभा यात्रा नई बस्ती जैतखाम स्थल पहुंची जहां सतनामी समाज के सामाजिक भाई बहन बड़ी संख्या में शामिल हुए । वही जैत खांभ में सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगडे ध्वजा चढ़ाने पहुंची और आरती कार्यक्रम में शामिल होकर पूजा अर्चना कर समस्त क्षेत्र वासियों के लिए मंगल कामना की कार्यक्रम में विधायक श्रीमति उत्तरी जांगडे ,विधायक प्रतिनिधि गनपत जांगडे ,कांग्रेस जिला महामंत्री विष्णु चन्द्रा ,सरपंच लाभो राम लहरे ,चंद्रभाग बंजारे ,सहायक उप निरीक्षक शिवनाथ टन्डन ,रामकुमार श्रीवास ,राजेश रात्रे जनपद सदस्य प्रतिनिधि,खूदेश्वर कुर्रे ,राकेश कोशले पारस युवा समिति के सदस्यगण व नया बस्ती के सामाजिक बड़ी संख्या में भैया -बहन भी उपस्थित रहे।