मंत्री डॉ.शिवकुमार डहरिया ने आरंग क्षेत्र में दी करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात

आरंग (छत्तीसगढ़ महिमा)। 8 नवंबर 2022, नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा श्रम मंत्री डॉ.शिवकुमार डहरिया ने आरंग क्षेत्र में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए। भ्रमण के दौरान उन्होंने अनेक निर्माण एवं विकास के कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया। 
डॉ.डहरिया ने ग्राम पारागांव में लगभग 74 लाख रूपये की लागत से निर्मित शासकीय हाईस्कूल भवन का उद्घाटन किया तथा धान खरीदी केंद्र तक सीसी रोड़ निर्माण हेतु 5 लाख रूपये की घोषणा की।
नगर पालिका आरंग के मंडी प्रांगण में मितानिन दीदियों द्वारा विकास खंड स्तरीय आयोजित स्वास्थ्य पंचायत सम्मेलन में शिरकत की। नगरीय प्रशासन मंत्री ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में मितानिन दीदियों के योगदान को वेहद महत्वपूर्ण बताया। साथ ही मितानिनों की मांग पर आरंग में मितानिन भवन निर्माण हेतु 20 लाख रूपये की घोषणा की। उन्होंने ग्राम अछोली में छत्तीसगढ़ ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण अंतर्गत स्वीकृत 78 लाख 31हजार रूपये की लागत से निर्मित होने वाले सीसी रोड़ सह नाली निर्माण महामाया माता मंदिर से कुलीपोटा खार तक का भूमिपूजन किया। इसी प्रकार स्थानीय जन प्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों की मांग पर भाठापारा में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 05 लाख रूपये की घोषणा भी की। कार्यक्रम में श्रीमती शकुन डहरिया भी शामिल हुई और मितानिन दीदियों को संबोधित किया।
मंत्री डॉ.डहरिया ग्राम सेमरिया (नरदहा) के स्थानीय कार्यक्रम में भी शामिल हुए। इस दौरान कार्यक्रम में नगरपालिका आरंग अध्यक्ष चंद्रशेखर चंद्राकर,जनपद पंचायत आरंग अध्यक्ष खिलेश्वर देवांगन, कोमल सिंह साहू,भारती देवांगन,श्रीमती दुर्गा राय,केशरी मोहन साहू, राजेश्वरी साहू,मंगलमूर्ति अग्रवाल,गणेश बांधे,उपेंद्र लोधी,भगवती धुरंधर,राजेश धुरंधर,रहमत उल्ला खान, अवध लोधी,दिपेश्वरी नारायण पाल सरपंच पारागांव, शिवकुमार गेंडरे सरपंच अछोली,डॉ.के.एस.राय,प्रियंका साहू, खेमेश्वरी साहू, निर्मला डहर्जी, गीता निषाद, नवीना साहू, पुष्पा साहू, रूखमणी चंद्राकार, ललित पांडे, ललित मनहरे, बीरेंद्र बघेल सहित अन्य जन प्रतिनिधि एवं ग्रामीण जन अधिक संख्या में उपस्थित थे।