किसानों की किसी भी प्रकार की परेशानी बर्दास्त नही होगी - चंद्रदेव प्रसाद राय

सरसीवा (छत्तीसगढ़ महिमा)। 2 नवंबर 2022,
चंद्रदेव प्रसाद राय विधायक बिलाईगढ़ एवं संसदीय ने अपने क्षेत्र के जिला सहकारी बैंक सरसींवा का औचक निरीक्षण कर किसानों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना। वहां आये दिन क्षेत्र के किसानो को बैंक में लिंक फैल और पासबुक प्रिंट न हो पाने की समस्या होता रहता है। जिसको श्री राय ने गंभीरता से लेते हुए त्वरित निराकरण करने के सख्त निर्देश जिला सहकारी बैंक सरसींवा के प्रबंधन को दिया।