कलाकारों की बैठक रायपुर में सम्पन्न,जयंती पर्व में सतनाम संस्कृति पर आधारित,संदेशात्मक वैचारिक कार्यक्रम ही आयोजित करने समाज से की अपील

रायपुर (छत्तीसगढ़ महिमा)। 08 नवंबर 2022,
छ.ग.सतनाम संस्कृति एवं संगीत अकादमी संगठन की प्रदेश स्तरीय कोर कमेटी की बैठक प्रदेशाध्यक्ष हृदय प्रकाश अनंत के द्वारा रायपुर में आयोजित की गई। सर्वप्रथम संत शिरोमणि गुरु घासीदास बाबा जी के तैल चित्र पर दीप प्रज्जलवित करते हुए स्तुति गान के साथ बैठक की शुभारंभ किया गया। छ ग शासन द्वारा राज्य अलंकरण से सम्मानित कलाकार द्वारिका बर्मन एवं मिलाप दास बंजारे का सम्मान व अभिनंदन कलाकार परिवार की ओर से किया गया। 
तत्पश्चात AVM रिकॉर्डिंग स्टूडियो व यू ट्यूब चैनल रायपुर के हेड संतोष कुर्रे एवं समाज सेवी फ़िल्म निर्माता  बाबा पात्रे का सम्मान कलाकारों के द्वारा किया गया। स्वागत सम्मान पश्चात,हाल ही में सतलोकी हुए,दिवंगत आत्मा सतनाम पंथी मंगल भजन के वरिष्ठ कलाकार स्व.श्री द्वारिका मांडले को समस्त कलाकारों की ओर से विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन किया गया। 
बैठक में सतनाम समाज के कलाकारों की वर्तमान दशा एवं दिशा पर सभी वक्ताओं के द्वारा गहन चिंतन मनन किया गया। आने वाले जयंती पर्व में ज्यादा से ज्यादा सतनाम संस्कृति व समाज सुधार पर आधारित कार्यक्रम ही प्रस्तुत किये जाने व आयोजित किये जाने की अपील की गई। सामाजिक संगठनों एवं आयोजक समिति से सादगी पूर्ण ,सतनाम संदेशात्मक वैचारिक कार्यक्रम ही आयोजित किये जाने की अपील कलाकारों द्वारा की गई।साथ ही छ ग संस्कृति विभाग द्वारा फण्ड की कमी बताकर जयंती पर्व में सतनाम कलाकारों के कार्यक्रम को स्वीकृत करने में अनदेखी करने सतनाम कलाकारों की उपेक्षा किये जाने पर नाराजगी व चिंता व्यक्त की गई,इस विषय पर संस्कृति मंत्री व संचालक संस्कृति विभाग से मिलने की बात हुई। संगठनात्मक विषय मे संगठन का विस्तार करने, निष्क्रिय सदस्यों को बाहर करने,संगठन में फण्ड की व्यवस्था करने,आपसी समन्वय बनाने,सतनाम गीत संगीत सेंसर बोर्ड गठन किये जाने,व अभद्र, गलत अर्थों से गीत गाये जाने,रिलीज करने पर रोक लगाए जाने हेतु सार्थक पहल किये जाने पर चर्चा हुई। संगठन कोर कमेटी की बैठक में वर्तमान प्रदेशाध्यक्ष हृदय प्रकाश अनंत,संस्थापक प्रदेशाध्यक्ष संगठन के संरक्षक यशवंत सतनामी,उपाध्यक्ष श्रीमती उषा बारले,प्रदेश सचिव द्वारिका बर्मन,कोषाध्यक्ष चंदन बांधे,सह सचिव दिलीप नवरत्न,सलाहकार शशि सतनामी,मार्गदर्शक दिनेश जांगड़े,कोर कमेटी वरिष्ठ सदस्य शिवा जांगड़े,कृष्णा रात्रे,डॉ श्रीराम लहरे,डॉ ललित राय,मिलाप दास बंजारे, सुकदास बंजारे,टिकेंद्र बघेल एवं साथी कलाकार तथा सामाजिक चिंतक बन्धु गण अधिक संख्या में उपस्थित रहे थे। बैठक पश्चात कलाकारों ने प्रगतिशील छतीसगढ़ सतनामी समाज के प्रदेशाध्यक्ष राजेन्द्र भतपहरी से मुलाकात कर कलाकारों को उचित मार्गदर्शन सहयोग करने व कलाकारों के हित में सार्थक प्रयास करने का आग्रह किया गया।