बिलाईगढ़ (छत्तीसगढ़ महिमा)। 14 नवंबर 2022, चंद्रदेव प्रसाद राय विधायक बिलाईगढ़ एवं संसदीय सचिव ने ग्राम पंचायत अमलडीहा में नवनिर्मित शिवमंदिर का उद्घाटन किया। इस अवसर पर शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा कर समस्त क्षेत्रवासियो की खुशहाली हेतू पुजा अर्चना कर आशिर्वाद मांगा। हजारों महिला पुरूषों ने 2 किलोमीटर दूर कलश यात्रा में शामिल हो जल भर कर सभी शिव जी की भजन कीर्तन करते नाचते गाते हुए शिव मंदिर परिसर में पहुंचे।
साथ में सोसायटी अध्यक्ष छत्रसाल साहू,ब्लाक कांग्रेस कमेटी सरसीवाँ अध्यक्ष पंकज चंद्रा, डीएमफ सदस्य संजय साहू,ब्लाक कांग्रेस कमेटी बिलाईगढ़ अध्यक्ष भागवत साहू, सोसायटी अध्यक्ष गिधौरी हेमंत दुबे, नेतराज रात्रे, सरपंच,पंच, सचिव एवं अमलडीहा के समस्त ग्रामवासी और क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से पहुंचे ग्रामीण जन अधिक संख्या में उपस्थित थे।