सोनाखान नवीन तहसील उद्घाटन समारोह एवं नवनियुक्त सोसायटी अध्यक्षो के शपथ ग्रहण समारोह में चंद्रदेव प्रसाद राय विधायक बिलाईगढ़ एवं संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन शामिल हुए। उन्होंने जन समूह को संबोधित करते हुए कहा कि नवीन अनुविभाग एवं तहसील की स्थापना से शासकीय योजनाओं के सुचारू रूप से क्रियान्वन एवं प्रशासकीय कामकाज में कसावट लाने में सुविधा होगी और शासन की योजनाएं एवं मूलभूत सुविधाएं आम जनता को आसानी से उपलब्ध होगी। विकास की रफ्तार बढ़ेगी।