असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस के राष्ट्रीय समन्वयक एवं प्रदेश प्रभारी राजस्थान डॉ.प्रकाश अनंत ने राजस्थान इकाई का जोधपुर संभागीय बैठक जिला शहर कार्यालय मे आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता केकेसी के प्रदेश चेयरमैन सूरजमल कर्दम ने की प्रदेश सचिव व जोधपुर संभागीय प्रभारी ओपी जयपाल ने राष्ट्रीय चेयरमैन डॉ.उदित राज को साफा बांधकर और फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया।
नवनियुक्त राजस्थान प्रभारी डॉ.प्रकाश अनंत को शफी मोहम्मद प्रदेश संगठन सचिव व सह प्रभारी जयपुर संभाग ने साफा बांधकर व फूल मालाओं से स्वागत किया गया। जोगेंद्र चौधरी जिला बाड़मेर के समन्वयक ने प्रदेश चेयरमैन सूरजमल कर्दम का साफा बांधकर स्वागत किया अकील अहमद, मोहम्मद अयूब, बने सिंह मीणा, भंवर लाल जेलिया, नवीन कुमार आदि ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। डॉ.प्रकाश अनंत राजस्थान प्रभारी बनने के बाद पहली बार राजस्थान आये उनका सभी पदाधिकारीयों ने गर्मजोशी से स्वागत किया
यह जानकारी देते हुए। प्रदेश संगठन सचिव व जयपुर संभाग के सह प्रभारी शफी मोहम्मद ने बताया कि अखिल भारतीय असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस के राष्ट्रीय चेयरमैन डॉ.उदित राज ने प्रदेश के सभी नवगठित प्रदेश के पदाधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा जिसमें उदयपुर संभाग का प्रभारी हरि शंकर तिवारी, जयपुर संभाग का बने सिंह मीणा को प्रभारी व शफी मोहम्मद को सह प्रभारी,अजमेर संभाग का मोहम्मद अयूब खान को प्रभारी व नवीन कुमार शर्मा को सह प्रभारी बनाया गया है कोटा संभाग का सीपी. आर्य को प्रभारी, भरतपुर संभाग के रामप्रसाद गुर्जर को प्रभारी,बीकानेर संभाग का विशाल यादव को प्रभारी, व ओ. पी. जयपाल को जोधपुर संभाग का प्रभारी, नियुक्त किया गया है। यह नियुक्तियां भारत जोड़ो यात्रा को कामयाब बनाने के लिए की गई है प्रदेश प्रभारी डॉ. प्रकाश अनंत वह प्रदेश चेयरमैन सूरजमल कर्दन के नेतृत्व में झालावाड़ से लेकर अलवर के आखिरी दिन तक मेहनत करने के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को जुटाने कि बात कही इस मौके पर बने सिंह मीणा, रामप्रसाद गुर्जर, सी.पी. आर्य नवीन कुमार शर्मा, हरिशंकर तिवारी, शफी मोहम्मद, अयूब खान, अमीन शाह, मिज्जू शाह, ओ.पी. जयपाल, भंवर लाल जेलिया, जोगेंद्र सिंह चौधरी आदि मौजूद रहे।