हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर रिसदा में स्वास्थ्य मेला का हुआ आयोजन

            अनिल जांगड़े संवाददाता
बलौदा बाजार(छत्तीसगढ़ महिमा)। 15 नवंबर 2022, आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एम.पी.महेश्वर के निर्देशन एवं खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ.नवदीप बांधे, ब्लाक प्रोग्राम मैनेजर विकास जायसवाल के मार्गदर्शन में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर रिसदा एवं न्यू विस्टा लिमिटेड रिसदा के संयुक्त तत्वावधान में गत दिनों 14 नवम्बर को स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि कुशल वर्मा, जिला पंचायत सभापति,विशेष अतिथि जितेंद्र खूंटे, सरपंच ग्राम पंचायत रिसदा, राकेश वैष्णव प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष,परेश वैष्णव उप सरपंच, तुलसी वर्मा मंडी अध्यक्ष, दानी राम वर्मा अध्यक्ष सहकारी समिति रिसदा,डॉ एम पी महेश्वर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ श्रिया गिंदोडा चिकित्सा अधिकारी,अमित रेले, सीएसआर प्रमुख न्यूको चन्द्रशेखर उपाध्याय सी एस आर, महाप्रबंधक, न्यू विस्टा, कृष्णा वर्मा जिला महामंत्री आदि  थे। मुख्य अतिथि कुशल वर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर रिसदा में दूर - दूर से लोग स्वास्थ्य समस्या को लेकर  उपचार कराने आते हैं यह सब अस्पताल के डाॅक्टर उनके टीम के समर्पण का प्रतिफल है। जिनके सेवा से प्रभावित होकर लोग खींचें चलें आतें हैं इसके लिए स्वास्थ्य विभाग रिसदा के टीम को बधाई प्रेषित किए। राकेश वैष्णव ने कहा कि बीपी, शुगर स्क्रीनिंग टेस्ट में प्रदेश और जिला में प्रथम स्थान आने पर शासन के द्वारा सम्मानित हुए जो कि हम सब के लिए गर्व की बात है। इसके लिए डाॅ अविनाश केसरवानी और उनकी टीम बधाई के पात्र हैं।  कार्यक्रम में जितेंद्र खूंटे,परेश वैष्णव, डाक्टर एम पी महेश्वर ने भी अपने विचार रखे। ज्ञात हो कि 07 नवंबर को रायपुर में आयोजित ग़ैर संचारी रोगों के राज्य स्तरीय समीक्षा कार्यक्रम में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर रिसदा को निर्धारित लक्ष्य से सर्वाधिक शुगर, बीपी के मरीजों की पहचान, इलाज हेतु राज्य एवं जिले में प्रथम  आने पर शील्ड व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया था। 
      स्वास्थ्य शिविर में कुल 204 मरीजों की जांच की गई जिसमें मनोरोग/ नशा मुक्ति 64, दंत रोग 54, गर्भवती जांच 28, एनसीडी स्क्रीनिंग 114, ब्रेस्ट कैंसर स्क्रीनिंग 70, टीबी स्क्रीनिंग 35, लैब टेस्ट 80, आंख जांच 36, मोतियाबिंद 07 मरीजों का उपचार हुए इनके अलावा स्वास्थ्य मेले में 101 टेली कंसुल्टासन  तथा 15 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड जारी किए गए। शिविर में मुख्य रूप से डाॅ अविनाश केसरवानी, डॉ वेंगेश्वर यदु नेत्र सहायक अधिकारी, डॉ आनंद सोलंकी दंत चिकित्सक, मोहिंदर घृतलहरे क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट, रोशन लाल सोशल वर्कर एवं हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के समस्त स्टाफ,  न्यू विस्टा लिमिटेड के सभी स्वयं सेवी तथा समस्त मितानिनों का विशेष सहयोग रहा। स्वास्थ्य मेले में विशेष सहयोग व उत्कृष्ट कार्य  के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से न्यू विस्टा लिमिटेड रिसदा के सी एस आर टीम के स्वयंसेवी तथा समस्त मितानिनों को अतिथियों के हाथों प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में श्रीमती कौशल्या वर्मा जिला महामंत्री मंत्री महिला मोर्चा एवं पंच ग्राम पंचायत रिसदा,कृष्णा अवस्थी ज़िला मंत्री,जितेन्द्र धुरंधर पूर्व अध्यक्ष सहकारी समिति एवं पंच, संदीप पाण्डेय व्याख्याता,समाज सेवी तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण महिला, पुरुष उपस्थित थे।