मुंगेली (छत्तीसगढ़ महिमा)। 24 नवंबर 2022,
कुछ दिन पहले जिले में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष बिलासपुर सांसद अरुण साव के नेतृत्व में मुंगेली भाजपा के पदाधिकाररियो द्वारा कलेक्टर के पास जा कर शिकायत किया था कि गुरु हेमेंद्र गोस्वामी ने फर्जी जाति के अधार पर चुनाव लडा था,उन पर एफ आई दर्ज कर पद से हटाया जाए। जिसके पलटवार करते हुए गुरू हेमेंद्र गोस्वामी ने कहा कि मुझ पर भारतीय जनता पार्टी के द्वारा लगाया गया आरोप बिलकुल गलत है इसका न्याय पूर्वक जांच किया जाए। उसने अपने ऊपर लगे आरोप पर सफाई देते हुए कहा मेरे जाति को लेकर जो दस्तावेज पेश किया किया गया है वह पूरी तरह से फर्जी है। उन्होने दावा किया है की मेरे प्राथमिक स्कूल के दस्तावेज में गुरु गोसाई लिखा है,इतना ही नहीं मेरे पिता और दादा के जाति में भी गुरु गोसाई लिखा है,जो पिछड़ा वर्ग में आता है। बल पूर्वक कोटवार,पटवारी से हस्ताक्षर लेकर फर्जी प्रमाण पत्र हासिल किया है।
इस बात का पटवारी,कोटवार ने शिकायत किया है,
उनके समर्थकों ने कहा गुरु पर लगे आरोप को शीघ्र से हटाए जाए नही तो कबीर पंथियो के द्वारा उग्र प्रदर्शन किया जाएगा। श्यामा प्रसाद स्टेडियम से बाइक रैली निकाल कर जमकर प्रदर्शन किया,भारी संख्या में कार्यकर्ता और समर्थक शामिल थे। नगर में भ्रमण करते हुए राहुल देव मुंगेली कलेक्टर को ज्ञापन दे कर कहा कि भारतीय जनता पार्टी के द्वारा लगाया गया आरोप गलत है यह एक सोची समझी शादिस है,इसे असफल किया जाए। कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सागर सिंह बैस ने कहा कि मुंगेली,पथरिया,सरगांव की जनता का बुरा हाल है,उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियो पर आरोप लगाया कि विधायक निधि का दुरुपयोग किया जा रहा है। इसकी जांच तुरंत किया जाएं,इस कड़ी में कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी ,कार्यकर्ता एवं कबीर पंथ के महंत अधिक संख्या में शामिल रहे।