हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर कुकुरदी में स्वास्थ्य मेला का हुआ आयोजन 251 मरीज हुए लाभान्वित

      अनिल जांगड़े संवाददाता
बलौदा बाजार (छत्तीसगढ़ महिमा)। 22 नवंबर 2022, आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एम.पी.महेश्वर के निर्देशन एवं खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ.नवदीप बांधे, ब्लाक प्रोग्राम मैनेजर विकास जायसवाल के मार्गदर्शन में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर कुकुरदी एवं न्यू विस्टा लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में गत दिनों 19 नवम्बर 2022 को स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि टिकेश्वर ध्रुव सरपंच ग्राम पंचायत कुकुरदी, विशेष अतिथि डोमार साहू उपसरपंच, अखिलेश मिश्रा, मदन ध्रुव, पूनाराम वर्मा, कृष्णा वर्मा, डॉ  महेंद्र वर्मा, डॉ श्रिया गिंदोडा चिकित्सा अधिकारी, उत्तम टंडन सचिव, पीला राम यादव आदि थे। 
      स्वास्थ्य शिविर में कुल 251 मरीजों की जांच की गई जिसमें  एनसीडी स्क्रीनिंग 116, टीबी स्क्रीनिंग 16, कुल टीबी संभावित केश रिफर हायर फैसिलिटी, लैब टेस्ट 102, आंख जांच 57, मरीजों का उपचार हुए इनके अलावा स्वास्थ्य मेले में 70 टेली कंसुल्टासन  तथा 06 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड जारी किए गए। शिविर में मुख्य रूप से डाॅ अविनाश केसरवानी, चिकित्सक,  डॉ वेंगेश्वर यदु नेत्र सहायक अधिकारी, दीपिका बंजारे सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी कुकुरदी, मोहिंदर घृतलहरे क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट, रोशन लाल सोशल वर्कर एवं  न्यू विस्टा लिमिटेड सीएसआर टीम से श्रीमती गायत्री वर्मा, श्रीमती सत्यवती बंजारे तथा समस्त मितानिनों का विशेष सहयोग रहा।  कार्यक्रम में मुख्य रूप से संतराम मरकाम सेवानिवृत्त रेंजर, भगत मरकाम तहसीलदार सेवानिवृत्त, रामभरोस यादव, दाऊलाल निषाद, देवलाल ध्रुव, श्रीमती कृष्णा देवांगन, श्रीमती सत्या साहू, अम्बिका जांगड़े तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण महिला, पुरुष उपस्थित थे।