कलेक्टर डॉ.सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने अभनपुर विकास खंड अंतर्गत ग्राम तर्रा के सबसे बड़े तालाब को अमृत सरोवर के रूप में विकसित किए जा रहे विकास कार्य एवं स्थिति का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि तालाब के मेड पर पौधे लगाए तथा झंडा फहराने तालाब के मेड़ पर उपयुक्त स्थल का चयन कर उस जगह पर पेवर ब्लॉक लगाये जाना सुनिश्चित करें तथा आस - पास की सफाई का विषेश दें। कलेक्टर ने कहा कि अमृत सरोवर के निर्माण कार्य निर्धारित कार्य योजना के तहत पूरी कराएं। उन्होंने नये पचरी निर्माण के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया। कलेक्टर ने इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं पंच-सरपंच एवं ग्रामीणों से उनकी समस्याएं भी सुनी तथा यथासंभव समस्या के समाधान के लिए आश्वासन भी दिया। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आकाश छिकारा एवं जनपद पंचायत अभनपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आर.के.वर्मा भी उपस्थित थे।