अरविंद कुमार, छत्तीसगढ़ प्रमुख
मुंगेली / छत्तीसगढ़ महिमा / जिला जेल मुंगेली में निरूद्ध आरोपी श्री राहुल साहू और बालगृह रामगढ़ में निरूद्ध बालक श्री परवीन नेताम द्वारा की गई आत्महत्या के संबंध में कोई भी व्यक्ति अथवा जनसामान्य 22 और 23 दिसंबर को प्रातः 11 बजे से शाम 05 बजे तक जांच अधिकारी मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री बलराम कुमार देवांगन के समक्ष अपना बयान अथवा कथन दर्ज करा सकते हैं।