अखिल भारतीय रामनामी बड़े भजन मेला वर्ष 2022 आदर्श ग्राम पंचायत बालपुर में

 
 सरसीवा ( छत्तीसगढ़ महिमा)। गत दिनों 15 नवंबर को अखिल भारतीय रामनामी बड़े भजन मेला वर्ष 2023 को आदर्श ग्राम पंचायत बालपुर में बैठक रखा गया था। बैठक के मुख्य अतिथि लोकप्रिय हम सब के मार्गदर्शक, लाडले, हम सबके चहेते चंद्रदेव प्रसाद राय गुरुजी संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन विधायक बिलाईगढ़ जी के द्वारा बैठक संपन्न हुआ। अखिल भारतीय रामनामी बड़े भजन मेला समिति के द्वारा सर्वसम्मति से निर्णय निम्न बिंदु पर निर्णय लिया गया।
* पूर्व सभापति एवं वर्तमान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति के प्रदेश संवायक नेमुंद्रिका राय जी को बड़े भजन मेला समिति का अध्यक्ष बनाया गया।
* श्री कृष्णा रात्रे जी को बड़े भजन मेला समिति का उपाध्यक्ष बनाया गया।
* माननीय चंद्रदेव प्रसाद राय गुरुजी संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन विधायक बिलाईगढ़ जी को बड़े भजन मेला समिति के संरक्षक बनाया गया।
* क्षेत्र के सरपंच एवं निर्वाचित जनप्रतिनिधियों विशेष आमंत्रित सदस्य होंगे।
* ग्राम बालपुर के सभी समाज के, समाज प्रमुख के मुखिया को भी भजन मेला का सदस्य बनाए गए हैं।
* राजीव गांधी युवा मितान क्लब बालपुर भजन मेला समिति के सभी सदस्य एवं ग्राम के युवा वर्ग भी मेला समिति के सदस्य होंगे।
भजन मेला कार्यक्रम
मड़ावन  02- 01- 2023
मायन  03 - 01 - 2023
भंडारण एवं प्रसाद वितरण 
04- 01- 2023 शीघ्र होंगे चंद्रदेव प्रसाद राय जी के साथ भजन मेला समिति के सदस्यों एवं अखिल भारतीय रामनामी बड़े भजन मेला के सभी राम राम के सदस्यों एवं ग्राम के सभी समाज प्रमुखों के उपस्थिति में यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी को निमंत्रण देने शीघ्र जाएंगे।
उक्त निर्णय को अखिल भारतीय रामनामी भजन मेला समिति के द्वारा बैठक में सर्वसम्मति से पारित किया गया। बैठक में उपस्थित आमजनों ने कहां की बड़े भजन मेला वर्षों से मांग करते आ रहे थे लेकिन संसदीय सचिव राय की अथक प्रयास से आज बड़े भजन मेला बालपुर   होना निश्चिततय हुआ है। उसके लिए के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी एवं  चंद्रदेव प्रसाद राय यह संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन जी का बैठक में उपस्थित आमजनों के द्वारा आभार प्रकट किया एवं हार्दिक... स्वागत... वंदन... अभिनंदन...साधुवाद ज्ञापित की।