चंद्रदेव प्रसाद राय ने वनांचल क्षेत्र के सोनाखान,बार में 2 एम्बुलेंस गाड़ी को हरी झंडी दिखा किया रवाना

बया (छत्तीसगढ़ महिमा)। 23 नवंबर 2022,
चंद्रदेव प्रसाद राय पंचम छत्तीसगढ़ विधान सभा के एकमात्र शिक्षाकर्मी नेता,प्रथम स्थानीय विधायक बिलाईगढ़ एवं संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन ने अपने विधान सभा के वानांचल क्षेत्र सोनाखान और बार में लोगो के बेहतर स्वास्थ्य सुविधा हेतू 2 एम्बुलेंस गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।
उन्होंने जन समूह को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार और हमर कका मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोनाखान और बार वानांचल क्षेत्र कि सभी गर्भवती महिलाओं का प्रसव संस्थागत तरीके से अस्पताल में कराने का जिम्मा निभा रहा है। एम्बुलेंस सेवा से  लोगों को अस्पताल तुरंत पहुंचाने में मदद मिलेगी। मानव सेवा सबसे बड़ा धर्म होता है और इस धर्म को मान कर मैंने एम्बुलेंस की सुविधा प्रदान की हैं।
इस दौरान वनांचल क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से पहुंचे जन प्रतिनिधि गण और ग्रामीण जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित रहे थे।