कोसीर कन्या हाई स्कूल में 127 छात्राओं को विधायक उत्तरी व सोनी बंजारे के हाथों मिली निःशुल्क सायकल

 कोसीर कन्या हाई स्कूल में 127 छात्राओं को विधायक उत्तरी व सोनी बंजारे के हाथों मिली निःशुल्क सायकल 





सारंगढ विधायक उत्तरी जांगड़े ने बेटियों  को दी बधाई 


सायकल पाकर विद्यार्थियों ने खुशी जाहिर किए 


कोसीर । कोसीर मुख्यालय के कन्या हाई स्कूल में  आज 11 बजे सायकल वितरण कार्यक्रम हुआ ।सरकार की महत्वकांक्षी योजना सरस्वती सायकल योजना  के तहत कन्या हाई स्कूल के 127  बेटियों को इस योजना का लाभ मिला । सारंगढ विधायक श्रीमती उत्तरी जांगडे के मुख्यातिथ्य में कार्यक्रम रखी गई थी । सारंगढ विधायक कक्षा में पहुंच कर पहले  विद्यार्थियों से मिली चर्चा कर योजना के लाभवानित बेटियों को बधाई दी  और सरकार की सरस्वती सायकल योजना की प्रसंसा की । सारंगढ विधायक उत्तरी जांगडे के साथ सारंगढ नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती सोनी अजय बंजारे ,कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष सुनीता चन्द्रा ,हाई स्कूल के प्रभारी प्राचार्य अनामिका खटकर ,कांग्रेस जिला महामंत्री विष्णु चन्द्रा ,वरिष्ठ साहित्यकार पत्रकार लक्ष्मी नारायण लहरे,सरपंच लाभो राम लहरे तर्निश चन्द्रा , विधायक मीडिया प्रभारी गोल्डी कुमार लहरे ,लालबहादुर चन्द्रा ,हरि किशन,जितेंद्र चन्द्रा एवं शिक्षक ऋतु बरेठ ,कौशल्या यादव ,दुर्गेश चन्द्रा ,बसन्त यादव और विद्यार्थी उपस्थित रहे ।