आरंग (छत्तीसगढ़ महिमा)। 06 अक्तूबर 2022, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ डॉ.शिवकुमार डहरिया नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा श्रम मंत्री, आरंग तहसील के भंडारपुरी धाम में आयोजित गुरु दर्शन मेला में शामिल हुए। आज के दिन ही राजागुरु बालकदास जी का राज्याभिषेक हुआ था। अवसर पर उन्होंने संत समागम स्थल पर भव्य मंच निर्माण और मैदान का समतलीकरण,गांव में सतनाम भवन, गुरुदर्शन मेला के लिए प्रति वर्ष 10 लाख रुपए भंडारपुरी के अधूरे गुरुद्वारा को पूर्ण करने तथा भंडारपुरी से गैतरा तक सड़क निर्माण की घोषणा भी की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि "मनखे मनखे एक समान" के दिव्य मंत्र को हमारी सरकार निश्चित रूप से पूर्ण करने का सच्चा प्रयास कर रही है एवं सरकार की कार्यशैली से छत्तीसगढ़ की जनता अत्यंत प्रसन्न है। इस दौरान विभिन्न स्थानों से पहुंचे संत श्रद्धालुओं दर्शनार्थियों पर्यटक गण अधिक संख्या में उपस्थित रहे थे।