गिरौदपुरी (छत्तीसगढ़ महिमा)। 16 अक्तूबर 2022,
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सचिंद्र चौबे, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनूप बाजपेई, थाना प्रभारी राजादेवरी के.सी. दास के निर्भया पुलिस निर्देशन में चौकी बया पुलिस द्वारा चौकी प्रभारी सउनि देवानंद माथुर के नेतृत्व में शराब कोचियों की धरपकड़ कार्यवाही लगातार जारी है। इसी क्रम मे गत दिनों 15.10.2022 को चौकी बया से प्रधान आरक्षक 206 नरेंद्र ठाकुर, प्रधान आरक्षक 259 नारायण अवस्थी, 342 पुना राम घृतलहरे, 813 राहुल ध्रुव, भरत सेठ 358, धनंजय देवांगन 305, अभिनव चौबे 157, पुलिस टीम एवं वन विभाग कर्मचारी टीम नंद कुमार बघेल,तिलक राम पैकरा,गिरीश चंद्र सेन,राजू कुमार,संदीप देवांगन,चंद्र कुमार यादव, उमाशंकर निषाद द्वारा सहियाभटा ग्राम में दबिश दे कर अवैध रूप से महुआ शराब बना कर बिक्री करने वाले 03 शराब कोचिया को गिरफ्तार किया गया।
आरोपी से ₹9600कीमत मूल्य का कुल 47लीटर हांथ भट्टी कच्ची महुआ शराब जप्त किया एवं अलग - अलग स्थानों से लगभग 12 क्विंटल कच्ची शराब बनाने हेतु उपयोग में लाए जाने वाले महुआ पास को घटनास्थल पर नष्ट किया गया। 03 आरोपियो के विरुद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के एवं 1 आरोपी के विरुद्ध 34 (A) तहत कार्यवाही कर आरोपी को जेल भेजने की प्रक्रिया की गई। आरोपी 1- राम लाल कैवर्त्य पिता पुनिराम केवर्त्य उम्र 60 वर्ष, 2- राकेश रात्रे पिता नरोत्तम रात्रे उम्र 26 वर्ष, 3- प्रेम लाल यादव पिता रामनाथ यादव उम्र 30 वर्ष, 4- राजकुमार कैवर्त्य पिता रामेश्वर कैवर्त्य उम्र 35 वर्ष शामिल हैं।
