सरसीवा (छत्तीसगढ़ महिमा)। 23 अक्तूबर 2022, चंद्रदेव प्रसाद राय बिलाईगढ़ विधायक एवं संसदीय सचिव ने धनतेरस के शुभ अवसर पर ग्राम पंचायत सरसीवाँ में आमजनो को गोबर से बने हर्बल दीपक का किया वितरण। श्री राय ने कहा कि इस दीवाली के अवसर पर दीयों का वितरण किया जाना एक महत्वपूर्ण कदम है, इसका मुख्य उद्देश्य है कि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े उन लोगों के घरों में विकास की रौशनी पहुंचानी है जहां आज तक वह नहीं पहुंच पाई है।
गोबर मिट्टी के दीयों काे बनाने वाले कुम्हार भाइयों बहनो व समुहो के लिए रोजगार उत्पन्न होगा। साथ ही स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देते हुए पर्यावरण संरक्षित करने में भी सहयोग मिलेगा। इस दौरान उनके साथ में उपस्थित मुद्रिका राय प्रदेश समन्वयक अनुसूचित जाति विकास पूर्व सभापति जनपद पंचायत बिलाईगढ़, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष ललित साहू, साहू समाज जिलाध्यक्ष तोषराम साहू, ब्लाक अध्यक्ष पंकज चंद्रा, बिलाईगढ़ ब्लाक अध्यक्ष भागवत साहू,जिलाध्यक्ष किसान कांग्रेस दया साहू,गोपाल पाण्डे,सोहन जसवानी,उग्रेश दुबे,दिलीप अनंत,डाँ परमानंद साहू,इतवारी साहू,किशन शर्मा,हरि यादव,छबि बंजारे,उत्तरा साहू,डेविड रात्रे,नोहर साहू व समस्त कांग्रेस कार्यकर्ता और विभिन्न स्थानों से पहुंचे ग्रामीण जन क्षेत्र वासी अधिक संख्या में उपस्थित रहे थे।