खरवानी बड़े में आयोजित संगीतमयी श्रीमद् भागवत में शामिल हुई विधायक जांगड़े

 खरवानी बड़े में आयोजित संगीतमयी श्रीमद् भागवत में शामिल हुई विधायक जांगड़े



कोसीर/सारंगढ़।दीपावली त्यौहार के बाद एक बार पुनः सारंगढ़ अंचल में अखंड नवधा रामायण श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन जगह जगह किया जा रहा है और अंचल भक्तिमय हो चला है इसी कड़ी में ओडीएफ ग्राम खरवानी बड़े में उपसरपंच श्री मदन मोहन पटेल एवं उनके परिवार द्वारा संगीतमय श्रीमद् भागवत महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ का भव्य आयोजन किया गया है श्रीमद् भागवत महापुराण कथा के अंतिम दिवस सारंगढ़ विधायक श्रीमती उतरी जांगड़े,जिला कांग्रेस अध्यक्ष अरुण मालाकार,वरिष्ठ कांग्रेसी परमानंद पटेल,विधायक प्रतिनिधि जनपद उपाध्यक्ष गनपत जांगड़े,पूर्व जनपद सदस्य श्रीमती बिजली पटेल,सरपंच बुंदेली ईश्वर पटेल खरवानी बड़े पहुंचकर श्रीमद्भागवत में शामिल हुए उन्होंने व्यासपीठ से आशीर्वाद लेकर सभी के लिए मंगल कामना की एवं देवी राधे प्रिया जी वृंदावन के मुखारविंद से कथा श्रवण कर पुण्य के भागी बने इस अवसर पर सर्वप्रथम जिला कांग्रेस अध्यक्ष अरुण मालाकार ने संबोधित कर आयोजक परिवार को धन्यवाद ज्ञापित किया व सभी को बधाई दी इसी कड़ी में विधायक उतरी जांगड़े ने भी कार्यक्रम को संबोधित कर भगवान राधा कृष्ण की जयकारा लगाते हुए सभी के मंगल कामना के लिए भगवान से प्रार्थना करते हुए कार्यक्रम में आमंत्रण करने के लिए आभार प्रकट किया और आशीर्वाद मांगी इस अवसर पर समस्त आयोजक परिवार बड़ी संख्या में ग्रामवासी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।