सारंगढ़ ( छत्तीसगढ़ महिमा)। 15 अक्तूबर 2022,
गत दिनों कलेक्टर डी.राहुल वेंकट ने जिला सारंगढ़ - बिलाईगढ़ के कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में आगामी धान खरीदी को लेकर खाद्य विभाग की समीक्षा बैठक ली।
पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा भी बैठक में मौजूद रहे। कलेक्टर श्री वेंकट ने राईस मिलर्स से धान खरीदी के साथ उसके भण्डारण तथा निराकरण के संबंध में शासन से प्राप्त निर्देशों तथा स्थानीय व्यवस्था के आधार पर विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने मिल पंजीयन एवं कस्टम मिलिंग के संबंध में विस्तृत चर्चा करते हुए मिलर बारदाना एवं पीडीएस बारदाना की व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने नया मिल पंजीयन एवं पुराना पंजीयन का आवेदन,फोर्टिफाइड राइस हेतु आवश्यक मशीनरी की व्यवस्था,वर्ष 2021 - 22 के धान उठाव के विरूद्ध चावल जमा की स्थिति, अंतर्जिला धान उठाव की अनुमानित कार्यक्षमता,चावल जमा हेतु आवश्यक गोदाम की व्यवस्था,एफसीआई में चावल जमा हेतु टेगिंग व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान मिलर्स द्वारा उठाये गये विषयों पर भी उन्होंने चर्चा करते हुए सारी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश खाद्य विभाग को दिए। धान के परिवहन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पर भी बैठक में बात की गई। पुलिस अधीक्षक श्री कुकरेजा ने सभी मिलर्स से कहा कि यातायात व्यवस्था को दुरूस्त रखने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा व्यवस्थाएं की जाएगी, साथ ही वाहनों के आवागमन को लेकर ट्रांसपोर्टस को भी विशेष सावधानी रखनी होगी,जिससे किसी प्रकार की दुर्घटना या अव्यवस्था की आशंका न हो। इस दौरान अपर कलेक्टर श्रीमती निष्ठा पांडे,खाद्य अधिकारी चित्रकांत ध्रुव, बिलाईगढ़ फूड इंस्पेक्टर प्रहलाद राठौर एवं तरूण नायक के साथ जिले के सभी राईस मिलर उपस्थित रहे थे।