चंद्रदेव प्रसाद राय के प्रयास से जन चौपाल के आवेदनो का हुए निराकरण हितग्राहियों को मिल रही नवीन राशन कार्ड


भटगांव (छत्तीसगढ़ महिमा)। 23 अक्तूबर 2022,
चंद्रदेव प्रसाद राय विधायक एवं संसदीय सचिव के प्रयास से हो रहा जन चौपाल में मिले आवेदनो का निराकरण, मिल रहा सभी क्षेत्र के ग्राम वासियों आवेदको को नवीन राशन कार्ड। नवीन राशन कार्ड पा कर खिले सभी हितग्राहियो के खिले खुशी से चेहरे।
 संसदीय सचिव श्री राय के गृह ग्राम निवास कार्यालय बालपुर में सैंकड़ो से अधिक हितग्राहियो को नवीन राशन कार्ड का किया गया वितरण।
श्री राय ने कहा कि हमने जो वादा किए उसे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में पूरा कर रहे हैं। हमने प्रदेश के सभी परिवारों के लिए चाहे वह गरीबी रेखा के नीचे हो या उसके ऊपर सभी के लिए राशन कार्ड बनाने का वादा किया था। हमेशा क्षेत्र के आम जनता के दुख सुख में सहभागिता सुनिश्चित कर उनके समस्याओं आवश्यकता को पूरा करने हमेशा प्रयासरत हूं।