चंद्रदेव प्रसाद राय ग्राम पंचायत धनगांव में संत गुरू घासीदास दास बाबा जी के जयंती समारोह में हुए शामिल

      भटगांव ( छत्तीसगढ़ महिमा)। 23 अक्तूबर 2022, चंद्रदेव प्रसाद राय विधायक एवं संसदीय सचिव गत दिनों ग्राम पंचायत धनगांव में संत गुरू घासीदास दास बाबा जी के जयंती समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में हुए शामिल। उन्होंने जन समूह को संबोधित करते हुए कहा कि संत शिरोमणि बाबा गुरू घासीदास जी के कृपा से एवं आप सभी का प्यार स्नेह व आशीर्वाद से ही आज सरकार में जन समाज क्षेत्र वासियों की विकास सेवा के लिए संसदीय सचिव के उच्च पद पर पहुँच पाया हूँ।
धनगांव के सरपंच एवं गाँव वासियों के माँग पर श्री राय ने मुक्तिधाम बनवाया तथा पहुँच मार्ग के लिए 5.00 लाख रूपए देने का घोषणा किया। ग्राम में 2.25 हज़ार रुपये की लागत से डाँ.भीमराव अम्बेडकर का प्रतिमा एवं चबूतरा निर्माण कार्य के लिए राशि स्वीकृति किया ग्राम में धान ख़रीदी हेतु सहकारी समिति भी बनवाया।गाँव के किसानों को गाँव में ही खाद,बीज,ऋण मिलने लगा है। छत्तीसगढ़ शासन के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इस वर्ष किसानों के धान को 2640 में छत्तीसगढ़ राज्य के स्थापना दिवस 1 नवंबर से ख़रीदी करेंगे।
इस कारण प्रदेश के किसान वर्ग खुश है। आप सभी से आग्रह हैं की संत शिरोमणि गुरू घासीदास बाबा जी के सतोपदेश अमृतवाणी को आत्मसात कर उनके बताएं सत मार्ग में चल कर अपने जीवन में सुख समृद्धि शांति बनाएं रखें। छत्तीसगढ़ के महान संत सतगुरू घासीदास बाबा जी की संदेश महान,सभी मानव - मानव एक समान,के अमर सतनाम संदेश को जन - जन तक पहुंचने संकल्पित रहें। समय वर सामाजिक धार्मिक सांस्कृतिक विकास उत्थान कार्यों को लेकर निरंतर सत्संग और संत गुरू महापुरुषों की जयंती पर्व व पुण्यतिथि पर उनका जनहित कार्यों संदेश को अनुसरण करने कार्यक्रम आयोजन किया जाता रहना चाहिए।
आप सभी ग्राम वासियों को संत शिरोमणि गुरू घासीदास बाबा जी की जयंती पर्व आयोजन करने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं।