महिला संबंधी अपराध में मुंगेली पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही, आरोपी गिरफ्तार

अरविंद कुमार, स्टेट ब्यूरो चीफ,छत्तीसगढ़
मुंगेली/छत्तीसगढ़ महिमा/ मुंगेली पुलिस द्वारा महिला संबंधी अपराधों में लगातार त्वरित कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में थाना मुंगेली में दिनांक 13.10.22 को रेहुटा निवासी प्रकाश खांडे के द्वारा वर्ष 2021 से लगातार डरा धमकाकर फोटो एवं वीडियो वायरल करने की धमकी देकर दैहिक शोषण करने की रिपोर्ट पर थाना मुंगेली में अपराध क्रमांक धारा 579/22 धारा 506, 376 भादवी का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया एवं आरोपी का पता तलाश शुरू किया गया
       प्रकरण में विवेचना के दौरान एवं मुखबीरों की सूचना से आरोपी प्रकाश खांडे को ग्राम रहूेटा से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।
      प्रकरण में विवेचना एवं अरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी निरीक्षक गौरव पाण्डेय, प्रधान आरक्षक भुवन चतुर्वेदी एवं आरक्षक मुकेश ठाकुर की महत्वूपर्ण भूमिका रही।