शंकर लाल नवरतन हुए ससम्मान पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त,पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने स्मृति चिन्ह,गिफ्ट,शॉल एवं श्रीफल भेंट कर किया सम्मानित

धमतरी (छत्तीसगढ़ महिमा)। 02 अक्तूबर 2022, गत दिनों 30 सितंबर 2022 को धमतरी पुलिस विभाग में पदस्थ निरीक्षक शंकर लाल नवरतन की सेवा अवधि पूर्ण होने पर सेवा निवृत्त हुए। जिन्हें पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेंभुरकर साहू ने स्मृति चिन्ह भेंटकर शाल,गिफ्ट एवं श्रीफल से सम्मानित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी। सेवा निवृत्त निरीक्षक श्री नवरतन ने अपने अनुभव को उपस्थित स्टाफ के साथ साझा किया।पुलिस अधीक्षक ने यह भी आश्वस्त किया की भविष्य में कभी मेरी जरूरत पड़े तो सीधे मेरे पास चले आना मैं आप लोगों का सहयोग जरूर करुंगा। सेवानिवृत्त निरीक्षक नवरतन वर्ष 1979 रायपुर में आरक्षक के पद पर भर्ती हो कर रायपुर जिले के विभिन्न थाने में कार्यरत रहे। महासमुंद एवं जीआरपी.रायपुर,बलौदाबाजार जिले,धमतरी जिले में भी अपनी सेवाएं दिए। सेवा के दौरान विभिन्न आरक्षक से प्रधान आरक्षक से सहा.उप निरीक्षक से एवं उप निरीक्षक से निरीक्षक के पद पर पदोन्नत हो कर थाना प्रभारी भखारा के रूप में कार्यरत थे। साथ में आये हुए छोटे सुपत्र चन्द्रकान्त नवरतन द्वारा भी पिता जी के पुलिस विभाग में रहते हुए उन्हें क्या-क्या सिखने मिला,अपना अनुभव शेयर किया गया। लगभग 44 वर्ष तक पुलिस विभाग को अपनी सेवाएं दी। 
इस कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेंभुरकर साहू, मुख्य लिपिक  सनत वर्मा उप निरीक्षक(अ), लक्ष्मी ध्रुव उप निरीक्षक(अ),स्टेनो अखिलेश शुक्ला, सनत वर्मा उनि.(अ), सउनि.दिनेश चंदेल,प्रेम लाल सिन्हा, प्रआर.राजेश दिवान,कामता मरकाम,डिगेश शर्मा एवं अन्य पुलिस अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे,जिन्होंने सेवानिवृत्त निरीक्षक  शंकर लाल नवरतन को  उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ एवं बधाइयाँ दिये।