अभनपुर (छत्तीसगढ़ महिमा)। 19 अक्तूबर 2022, गत दिनों अभनपुर विधायक पूर्व मंत्री धनेंद्र साहू की अनुशंसा एवं छत्तीसगढ़ शासन के आदेश से प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रीतिनिधि अश्वनी बबलू त्रिवेंद्र को वृहताकार शाख समिति खिलोरा के अध्यक्ष नियुक्त किए गए। जिनसे श्री त्रिवेंद्र को क्षेत्र वासियों और प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के पदाधिकारियों कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई हैं।