जैजैपुर (छत्तीसगढ़ महिमा)। 02 अक्तूबर 2022, प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज विकास खण्ड जैजैपुर जिला सक्ती के सौजन्य से गत दिनों 01 अक्तूबर को महिला सम्मान समारोह का कार्यक्रम सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में समाज के उत्कृष्ट कार्य करने वाली 150 + 286 महिला समूह की महिलाओं को शाल श्रीफल प्रशस्ति प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
उन्हें समाज में शिक्षा और समाजिक सुधार की दिशा में पूरे सतनामी समाज में जागरुकता लाने के लिए आह्वान किया गया।यह भी बताया गया कि वे पुरुषों के साथ कदम से कदम मिला कर चलेंगे और अपने पारिवारिक संबंध माहौल को बेहतर बनाये रखेंगे। हम सब को संत शिरोमणि गुरू घासीदास बाबा जी के साथ ही साथ तमाम महापुरुषों के द्वारा बताते सत मार्ग पर चलना होगा। संत बाबा गुरु घासीदास जी ने मूर्तिपूजा का विरोध किया,कबीरदास जी ने भी मूर्तिपूजा नहीं करने का संदेश दिया है को प्रमुखता से रखा गया।
जिसमें विकास खंड जैजैपुर के विभिन्न स्थानों से पहुंचे सतनामी समाज के पदाधिकारी गण अधिक संख्या में उपस्थित रहे थे।