माता के द्वार चलों कार्यक्रम आयोजन में अपने क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर पहुंचे चंद्रदेव प्रसाद राय

 
 बिलाईगढ़ (छत्तीसगढ़ महिमा) 04 अक्तूबर 2022, बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र में नवरात्रि की रही धुम दुर्गा अष्टमी के शुभ अवसर चंद्रदेव प्रसाद राय विधायक बिलाईगढ़ एवं संसदीय सचिव ने अपने विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न जगहो पर माता के द्धार चलो कार्यक्रम में शामिल हुए। जिसमे मुख्य रूप से वीर नारायण सिंह के कर्म भूमि सोनाखान, अर्जुनी, देवपुर, बया, डुमरपाली, रंगोरा,रिकोकला, छतवन, चाँदन,थरगाव, निथोरा, गनीयारी, गिरौदपुरी,मड़वा,मटिया,कोटियाडीह, अमलीडीह,बरपाली, हसुवा, बलौदा, टुण्ड्रा,खपरीडीह, घटमड़वा,कुम्हारी, पुलेनी, टुन्ड्री,छिर्रा,पवनी के दुर्गा पंडाल में चंद्रदेव प्रसाद राय पहुँच कर माता की विधिवत पूजा कर प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि की कामना की और साथ ही प्रदेशवासियों को नवरात्र पर्व की बधाई दी।
इस शुभ अवसर पर कांग्रेस पदाधिकारी । विभिन्न स्थानों से पहुंचे ग्रामीण जन प्रतिनिधि गण, ग्रामवासी सहित सैंकडो की संख्या में उपस्थित रहे थे।