धमनी मिडिल स्कूल में रखा गया व्यंजन व विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता


जैजैपुर (छत्तीसगढ़ महिमा)। 15 अक्तूबर 2022,
 विश्व हाथ धुलाई दिवस के अवसर पर जिला सक्ती के विकास खण्ड जैजैपुर के पूर्व माध्यमिक विद्यालय धमनी के नवाचारी शिक्षक जगजीवन जांगड़े,मनीष दास बैरागी ,संजय कुमार, संजय हेरोद कुमार भारद्वाज के अगुवाई में कबाड़ से जुगाड़ सामग्री में अच्छे से अच्छे विज्ञान मॉडल पवन चक्की लोकेश कुमार एटीएम मशीन कुश कुमार, स्वच्छ विद्यालय प्रीतम, व शुभराज खटर्जी ने पार्टीसिपेट किये व्यंजन प्रतियोगिता में सतीश (वेज मैगी ) अकाश (मैगी) तृप्ति मधुकर (केसर नारियल लड्डू ) योगिता मधुकर (सेवाई) मोनिका (आलू गुजिहा) एलीशा (आलू बड़ा) व पार्वती साहू ने चिल्ली पास्ता, खीर बनाई। जो बहुत ही बढ़िया रहा सर्व प्रथम नवाचारी शिक्षक जगजीवन जांगड़े ने सभी व्यंजनों व मॉडलों का अवलोकन किया। उसके पश्चात सभी टीचरों ने बच्चों के द्वारा बनाई गई व्यंजनों को जांच किया मॉडल में सतीश ने प्रथम स्थान,द्वितीय पार्वती साहू ,तृतीय तृप्ति मधुकर विजयी रहा शेष सभी विद्यार्थियों को सांत्वना पुरस्कार की घोषणा किया गया। मॉडल प्रतियोगिता में प्रथम लोकेश कुमार, दूसरा स्थान प्रीतम कुमार,तृतीय स्थान कुश कुमार रहे सभी बच्चों ने बहुत ही बढ़ - चढ़ कर भाग लिये जगजीवन जांगड़े प्रधान पाठक द्वारा पुरुस्कृत हुए सभी बच्चों को 14 नवंबर बाल दिवस के दिन पुरस्कृत किए जाने की घोषणा किये। इस अवसर पर मिडिल स्कूल के प्रधान पाठक नवाचारी शिक्षक जगजीवन जांगड़े सहयोगी शिक्षक मनीष दास बैरागी संजय कुमार,विनोद कुमार भारद्वाज उप शाला नायक सृष्टि,दिव्यांशु भारद्वाज, देवराज बंजारे, कुसुम खटर्जी आदि विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे थे।
अंतिम में जगजीवन जांगडे द्वारा विश्व हाथ धुलाई दिवस में स्वच्छता के बारे बच्चों को संबोधित किया गया।
जिसमें छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।