मुंगेली / छत्तीसगढ़ महिमा / मुंगेली जिला अंतर्गत विकास खंड लोरमी के ग्राम पंचायत पीपरखुंटा के शासकीय उचित मूल्य दुकान पीपरखुंटा ( आई.डी. क्रमांक 402007099 ) का संचालन अन्नपूर्णा महिला स्व सहायता समूह पीपरखुंटा के द्वारा किया जा रहा था । संचालक के द्वारा खाद्यान्न वितरण में अनियमितता किये जाने की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए संयुक्त जांच खाद्य निरीक्षक मुंगेली एवं सहायक खाद्य अधिकारी लोरमी द्वारा की गई जांच प्रतिवेदन के अनुसार उचित मूल्य दुकान पीपरखुंटा के संचालक / विक्रेता द्वारा छ 0 ग 0 सार्वजनिक वितरण प्रणाली ( नियंत्रण ) आदेश 2016 की कंडिका 5 ( 12 ) ( 24 ) , 11 ( 5 ) ( 6 ) .14 ( 2 ) एवं 15 का स्पष्ट उल्लंघन करना पाये जाने पर शासकीय उचित मूल्य दुकान पीपरखुंटा के संचालक एजेंसी का शासकीय उचित मूल्य दुकान पीपरखुंटा के संचालन का प्राधिकार पत्र निलंबित किया गया है तथा जनहित को ध्यान में रखते हुए संलग्नीकरण व्यवस्था के तहत ग्राम पंचायत पीपरखुंटा क्षेत्र के वैध राशनकार्डधारियों को खाद्यान्न सामाग्री एवं केरोसिन वितरित किये जाने हेतु शासकीय उचित मूल्य दुकान बैगाकापा ( आई.डी. क्रमांक 402007096 ) को आगामी आदेश पर्यन्त अस्थाई रूप से संलग्न किया गया है । शासकीय उचित मूल्य दुकान बैगाकापा के संचालक द्वारा पीपरखुंटा के वैध राशनकार्डधारियों को खाद्यान्न सामाग्री एवं केरोसिन आदि का वितरण कार्य ग्राम पंचायत पीपरखुंटा से ही किया जायेगा।