डोंगरगढ़ (छत्तीसगढ़ महिमा)। 1 अक्तूबर 2022, स्थानीय विधायक व अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष भुनेश्वर शोभाराम बघेल के अथक प्रयास से मां भवानी मंदिर करेला से कोपे नवागांव तक साढे चार किलोमीटर लंबी सड़क निर्माण कार्य की प्रशासकीय स्वीकृति मिला। इसके लिए ग्रामीणों जनों ने विधायक के प्रयास की सराहना करते हुए उनके प्रति आभार व्यक्त किया है। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश सिन्हा ने बताया कि लोक निर्माण विभाग मंत्री ताम्रध्वज साहू के कार्यालय से प्राप्त सूचना के आधार पर वित्तीय वर्ष 2021- 22 के बजट में शामिल भवानी मंदिर करेला से कोपे नवागांव मार्ग लंबाई साढे चार किलोमीटर लंबी सड़क निर्माण कार्य की प्रशासकीय स्वीकृति 4 करोड़ 82 लाख 79 हजार रुपए की स्वीकृति के प्रशासकीय आदेश जारी किए गए हैं। 7 सितंबर को लोक निर्माण विभाग मंत्री के कार्यालय से भेजे गए पत्र की प्रति मिलते ही क्षेत्रवासियों में हर्ष की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों ने बताया कि इस मार्ग के निर्माण से जहां ग्रामीण अंचल में सड़क सुविधा का विस्तार होगा वहीं दूसरी ओर पर्यटन सर्किट बनाने में बड़ी मदद मिलेगी । क्षेत्र में पर्यटन की खासी संभावनाएं हैं जिसे देखते हुए ग्रामीणों की मांग पर विधायक भुनेश्वर बघेल ने विशेष प्रयास कर ग्रामीण आदिवासी अंचल के इस मार्ग की स्वीकृति दिलाई है जिससे लोगों में हर्ष है और धन्यवाद ज्ञापित किया मुड़ींपार ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कोमल दास साहू, खैरागढ़ जनपद अध्यक्ष लीला प्रकाश मंडावी , जनपद सदस्य अनुसुइया नागपुरे, घुमका ब्लॉक अध्यक्ष रतन यादव, प्रदेश व्यापार प्रकोष्ठ महामंत्री गौतम चंद जैन ,महिला ब्लॉक अध्यक्ष आरती महोबिया ,विधायक प्रतिनिधि देवकांत यदू, सुरजीत सिंह ,वरिष्ठ कांग्रेस नेता फिरंगी पटेल, गोकुल वर्मा, महामंत्री राजू सिंह राजपूत,सामसाय टाडेकर, संतोष साहू, धन्यवाद ज्ञापित की है।