मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण योजना तहत 362 हितग्राहियों को मंत्री डॉ.डहरिया ने किया चेक वितरण

आरंग( छत्तीसगढ़ महिमा)।18 अक्तूबर 2022,
नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने आरंग में मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना के तहत 362 हितग्राहियों को 72 लाख 40 हज़ार की राशि की चेक वितरित किया। मंत्री डॉ. डहरिया ने जन समूह को संबोधित करते हुए कहा कि छग सरकार की इस योजना के तहत पात्र श्रमिक परिवार की प्रथम 02 अविवाहित बेटियों (18-21 वर्ष ) को 20 - 20 हज़ार रुपए उन्हें आत्मनिर्भर बनाने हेतु दिया जाता है। अभी तक इस योजना के तहत 08 हज़ार से अधिक बेटियों को 17 करोड़ से अधिक की राशि पूरे प्रदेश में दी जा चुकी है।हमारी सरकार बेटियों को भी सशक्त कर रही है।