भटगांव (छत्तीसगढ़ महिमा)। 22 सितंबर 2022,
चंद्रदेव प्रसाद राय बिलाईगढ़ विधायक एवं संसदीय सचिव के अथक प्रयास से संपन्न हुआ।
जिसका उदघाटन उन्होंने फीता काट कर किया इस दौरान सभी नव स्कूल प्रवेशी बच्चों को तिलक लगा कर स्वागत किया और सभी बच्चों को निःशुल्क पुस्तक वितरण किया गया। श्री राय ने कहा कि सरसीवा में स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल खुलने से अब गरीब के बच्चा भी 12 वीं तक निःशुल्क इंग्लिश मीडियम में पढ़ाई करेगा और डॉक्टर इंजीनियर आईपीएस अधिकारी बनेगा। मूलभूत सुविधाओं को देखते हुए संसदीय सचिव श्री राय ने स्कूल सौंदरीकरण कार्य हेतु 3 लाख एवं सांस्कृतिक मंच हेतु 2 लाख रूपए की निर्माण विकास कार्यों की घोषणा किया। छत्तीसगढ़ प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भुपेश बघेल एवं संसदीय सचिव एवं विधायक चंद्रदेव प्रसाद राय को विधानसभा बिलाईगढ़ के जनताओ की ओर से धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया गया। चंद्रदेव प्रसाद राय विधायक एवं संसदीय सचिव पंचम छत्तीसगढ़ विधान सभा में एकमात्र शिक्षाकर्मी नेता और बिलाईगढ़ के प्रथम स्थानीय विधायक बन अपना परचम छत्तीसगढ़ प्रदेश में लहराया। वे शिक्षा से जुड़े हुए थे इस दौरान अधिकतर क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायत में स्कूली बच्चे की उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए वहां की मूलभूत सुविधाओं को लेकर विशेष पहल कर रहे हैं। जिनके प्रयास से नगर पंचायत भटगांव और क्षेत्र के सबसे बड़ा ग्राम पंचायत सरसीवा में स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल का शुभारंभ हो सका है।
जिससे क्षेत्र की आम जनता में श्री राय के कार्यों से हर्ष व्याप्त हैं। स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल सरसीवा का शुभारंभ कार्यक्रम में मुद्रिका राय प्रदेश समन्वयक अनुसूचित जाति कांग्रेस कमेटी एवं पूर्व सभापति जनपद पंचायत बिलाईगढ़, नीतीश कुमार बंजारे सरपंच ग्राम पंचायत सरसीवा सहित विभिन्न स्थानों से पहुंचे जन प्रतिनिधि ग्रामीण जन कांग्रेस कार्यकर्ता स्कूल के प्राचार्य शिक्षक छात्र छात्राओं की गरिमामय उपस्थिति रहा।