टुण्ड्रा (छत्तीसगढ़ महिमा)। 14 सितंबर 2022,
नगर पंचायत टुंडरा के जन प्रतिनिधियो ने गत दिनों राजधानी रायपुर में बिलाईगढ़ विधायक एवं संसदीय चंद्रदेव प्रसाद राय की अगुवाई में नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा श्रम मंत्री डॉ.शिवकुमार डहरिया से किया सौजन्य मुलाकात। इस अवसर पर चंद्रदेव प्रसाद राय विधायक एवं संसदीय सचिव ने कैबिनेट मंत्री डॉ.शिवकुमार डहरिया को माला गमछा पहना कर स्वागत किया तथा आशीर्वाद स्वरुप अपने विधानसभा के क्षेत्र के नगर पंचायत टुंडरा के लिए गौरव पथ लागत राशि दो करोड रुपए एवं डब्ल्यूबीएम रोड लागत राशि 30 लाख की स्वीकृति करने की मांग पर मंत्री डॉ.डहरिया ने 02 करोड़ 30 लाख रूपये के विकास कार्य की स्वीकृति प्रदान करते हुए सीएमओ हरदयाल रात्रे नगर पंचायत टुंड्रा को प्राक्कलन शीघ्र प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। सौजन्य मुलाकात करने वालों में प्रमुख रूप से सीएमओ हरदयाल रात्रे,मोती राम साहू अध्यक्ष
नगर पंचायत टुंडरा,ब्लॉक अध्यक्ष सोनाखान युधिष्ठिर नायक,विधायक प्रतिनिधि हेमंत दुबे,पार्षद दिनेश देवांगन, रवि बंजारे शामिल रहे थे।