कोसीर (छत्तीसगढ़ महिमा)। 29 सितंबर 2022,
नवरात्रि के पावन अवसर पर पूरे क्षेत्र में भक्तिमय मौहाल है व प्राचीन नगरी आस्था के केंद्र आदिशक्ति माँ कौशलेश्वरी मन्दिर में भी आस्था के सैकड़ों द्वीप प्रज्ज्वलित किये गए है जहाँ प्रतिदिन श्रद्धालु पहुँच कर दर्शन कर पुण्य के भागी बन रहे है। इसी कड़ी में नवरात्रि के दूसरे दिन कोसीर के ह्रदय स्थल डॉ.अम्बेडकर चौक में छत्तीसगढ़ संस्कृति विभाग के तत्वावधान में सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े के सौजन्य से छत्तीसगढ़ी लोकछाया के बैनर तले प्रसिद्ध लोक गायिका छाया चंद्राकर की भव्य प्रस्तुति हुई। हजारों की संख्या में दर्शकों ने छत्तीसगढ़ी प्रोग्राम का लुत्फ उठाये इस अवसर पर सर्वप्रथम बतौर मुख्य अतिथि सारंगढ विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े,विशिष्ट अतिथि जिला कांग्रेस अध्यक्ष अरुण मालाकार ,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सुनीता चंद्रा, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती वैजन्ती लहरें,जनपद उपाध्यक्ष विधायक प्रतिनिधि गनपत जांगड़े, जिला कांग्रेस महामंत्री विष्णु चंद्रा, सरपंच ग्राम पंचायत कोसीर लाभों राम लहरे,ब्लॉक कांग्रेस उपाध्यक्ष श्रीमती दीप्ति लहरें,थाना प्रभारी रूपेंद्र साय ,कांग्रेस नेता भगत बंजारे, शिव टंडन,मुकेश भारद्वाज,भूपेंद्र ठाकुर, वरिष्ठ साहित्यकार लक्ष्मी नारायण लहरे, युवा नेता बबलू बहीदार, विधायक प्रतिनिधि शिक्षा विभाग श्याम पटेल,राजीव मितान क्लब अध्यक्ष फुल कुमार विश्वकर्मा कोषाध्यक्ष मनोज सुमन ,अशोक आदित्य राजेंद्र राव, सनत चंद्रा जितेंद्र चंद्रा विशाल सोनी,सेवक पटेल,रामधन श्रीवास,लक्ष्मीकांत जायसवाल व अन्य की गरिमामय उपस्थिति में कार्यक्रम प्रारंभ हुई अतिथियों का सर्वप्रथम आयोजक परिवार ने पुष्पगुच्छ गुलदस्ता भेंट कर स्वागत अभिनंदन किया तत्पश्चात मंच संचालक विजय महिलाने ने कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए विधायक को उद्बोधन के लिए आमंत्रित किये विधायक श्रीमती उतरी जांगड़े ने रायपुर से पहुंचे प्रसिद्ध लोक गायिका छाया चंद्राकर जी का स्वागत अभिनंदन किया उसके बाद कार्यक्रम को सर्वप्रथम जिला कांग्रेस अध्यक्ष अरुण मालाकार ने सम्बोधित किया और कहा कि आप सब को नवरात्रि की बहुत-बहुत बधाई आपका कोसीर प्रसिद्ध गांव है यहां माँ कौशलेश्वरी विराजमान है। प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत व आपके विधायक श्रीमती उतरी जांगड़े के सौजन्य से यह छत्तीसगढ़ी लोक छाया कार्यक्रम आयोजित की गई है। कांग्रेस सरकार जो कहती है व करती है आज आपके गांव के चहुमुखी विकास हो रहे हैं चारों तरफ की सड़कें बन गई है विधायक उत्तरी जांगड़े आपके घर की विधायक है आप जो मांगोगे वह मिलेगा विकास कार्य में कहीं कोई कमी नहीं होगी आप सबको हमेशा आशीर्वाद कांग्रेस पार्टी और विधायक के ऊपर बनाए रखना है।
इसी कड़ी में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक उतरी जांगड़े ने सर्वप्रथम लोक छाया की टीम का स्वागत अभिनंदन किया और माँ कुशलाई की जय कारे लगा कर सभी को नवरात्रि के पावन पर्व की बधाई देते हुए कहा प्रतिवर्ष हमारे कोसीर गांव में भव्य छत्तीसगढ़ी प्रोग्राम की आयोजन की जाती है। आप लोग का आशीर्वाद और प्यार हमेशा मुझ पर बनी रहती है आगे भी बना रहे यही कामना करती हूं साथ ही कोसीर के विकास में किसी भी प्रकार की कमी नहीं होगी प्रदेश में जब से कांग्रेस की सरकार बनी है तब से चारों ओर विकास कार्य हो रहे हैं हमारी सरकार ने कोसीर को उप तहसील बनाई और जल्द महाविद्यालय की मांग भी पूरी होगी कोसीर में मुख्यमंत्री जी के आगमन होंगे और सभी क्षेत्रों में विकास कार्य होंगे भाजपा के शासनकाल में इस क्षेत्र में किसी भी प्रकार की विकास कार्य नहीं हुआ है उन्होंने केवल ठगने का काम किया है आप सब को पुनः नवरात्रि की बधाई व छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध लोक गायिका छाया चंद्राकर जी ने हमारे आमंत्रण को स्वीकार किया उन्हें में दिल से धन्यवाद व्यक्त करती हूं और समस्त आयोजक परिवार व व्यवस्थापक मंडल को सफल आयोजन के लिए बधाई देती हूं।