रायपुर (छत्तीसगढ़ महिमा)। 12 सितंबर 2022,
कलेक्टर डॉ.सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने कलेक्टोरेट परिसर स्थित रेडक्रास सभाकक्ष में गणेश उत्सव समिति के प्रतिनिधियों की बैठक ली। उन्होंने प्रतिनिधियों से कहा कि गत दिवस जिला प्रशासन द्वारा गणेश उत्सव झांकी और मूर्ति विसर्जन के लिए जारी निर्देशों का पालन किया जाए। उन्होंने कहा कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग धीमी स्वर में की जाए। कलेक्टर ने अतिरिक्त कलेक्टर और एडिशनल एसपी को कहा कि प्रतिनिधियों के साथ समन्वय बनाएं। ताकि यातायात आदि से संबंधित किसी भी प्रकार की अव्यवस्था ना हो।
पूर्ण श्रद्धा के साथ शांतिपूर्ण एवं गरिमा से विसर्जन संभव हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए।
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल, अतिरिक्त कलेक्टर एनआर साहू,एडिशनल एसपी शहर एवं ग्रामीण, एसडीएम रायपुर,जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी एवं गणेश उत्सव समिति के प्रतिनिधि गण उपस्थित थे।