चंद्रदेव प्रसाद राय ने ग्राम गोविन्दवन में पानी टंकी निर्माण विकास कार्य का भूमिपूजन किया

बिलाईगढ़ (छत्तीसगढ़ महिमा)। 20 सितंबर 2022, चंद्रदेव प्रसाद राय विधायक बिलाईगढ़ एवं संसदीय सचिव अपने क्षेत्र के ग्राम पंचायत गोविन्दवन में पी एच ई विभाग द्वारा पानी टंकी निर्माण विकास कार्यों का भूमि पूजन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
उन्होंने कहा कि देश की आजादी के 75 वर्ष बाद पहली बार ग्राम पंचायत गोविन्दवन में पानी टंकी बन रही है। जिससे घरों में भूपेश कांग्रेस सरकार की योजनाओं से नल कनेक्शन सभी घर तक पहुंच रहा है। इससे ग्रामीणों में जमकर खुशी है कि नया सवेरा अब जा कर उनके गांव में आएगा और पानी की समस्या दूर हो जाएगी। आने वाले दिनों में पानी की समस्या यहां से पूरी तरह से दूर हो जाएगी। पानी टंकी बनने से ग्रामीणों में भारी  उत्साह है।