भटगांव (छत्तीसगढ़ महिमा ) 06 सितंबर 2022,
नगर पंचायत भटगांव के सांस्कृतिक भवन में विकास खंड स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन संपन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक संसदीय सचिव चंद्रदेव प्रसाद राय उपस्थित हुए। उन्होंने सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए सभी शिक्षक एवं गुरुजनों को प्रणाम किया और कहा कि शिक्षक ही देश के भविष्य को गढ़ने वाले संस्कार वान बच्चे तैयार करते हैं जो आगे चलकर अपने देश का नाम रोशन करते हैं शिक्षक को भगवान से पहले दर्जा दिया जाता है क्योंकि वह शिक्षक हैं जो हमें बताते हैं कि सही गलत क्या है। कार्यक्रम में छोटे-छोटे बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया गया।
राज्य गीत अरपा पैरी के धार के गीत के पश्चात शिक्षक सम्मान समारोह प्रारंभ हुआ जिसमें 63 संकुल के चयनित शिक्षकों को सम्मानित किया गया तथा विकास खंड के सेवा निवृत्त हो चुके शिक्षकों का साल एवं श्रीफल से सम्मानित किया गया इस कार्यक्रम में नगर पंचायत भटगांव उपाध्यक्ष प्रवेश दुबे, बिलाईगढ़ नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष द्वारीका देवांगन, गुलाम मुर्तजा खान, विकास खंड शिक्षा अधिकारी आर.के.जोशी सहित अधिक संख्या में प्रधान पाठक विकास खंड भर के शिक्षक शिक्षिकाएं एवं कांग्रेस कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।