खबर की खंडन
(बिलाईगढ़) छत्तीसगढ़ महिमा। 22 सितंबर 2022,
के.एल.एसडीएम बिलाईगढ़ की संबंध में प्रकाशित समाचार में " हम अपने मर्जी से जो भी कार्यवाही करते या नहीं किसी से कोई डर नहीं" की खंडन किया गया। उनके जगह में प्रकाशित होने थे उसे उल्लेखित किया गया हैं - इसे हम अपने स्तर पर नियमानुसार जांच कार्यवाही करते हैं पढ़ा जाएगा।
दूरभाष पर एसडीएम बिलाईगढ़ द्वारा प्रकाशित समाचार की त्रुटि पर ध्यान आकर्षित कराया गया। चंद्रदेव प्रसाद राय विधायक बिलाईगढ़ एवं संसदीय सचिव द्वारा ग्राम पंचायत परसाडीह सरपंच की भ्रष्टाचार पर उप सरपंच एवं छत्तीसगढ़ महिमा के प्रतिनिधियों की प्रेषित पत्र में अनुशंसित कर तत्काल जांच करवाई करने के निर्देश दिए गए थे। उस पर एसडीएम द्वारा जनपद पंचायत बिलाईगढ़ सीईओ को जांच कमेटी गठित कर शीघ्र कार्यवाही करने पत्र पर कार्रवाई होने की जानकारी दी गई हैं।
पूर्व में प्रकाशित समाचार को सुधार की गई हैं
ऐसे संसदीय सचिव के अनुशंसित कई पत्र रोज आते रहते हैं - एसडीएम
एसडीएम साहब बिलाईगढ़ को लगातार प्रिंट सोशल इलेक्ट्रानिक मीडिया में समाचार प्रकाशित कर अवगत कराया जाता रहा हैं। जिस पर वे कहते हैं कि ऐसे संसदीय सचिव का अनुशंसित कई पत्र रोज आते रहते हैं। इसके अलावा अनेकों ग्राम पंचायत सरपंच के भ्रष्टाचार की शिकायत आते रहते हैं।
जिसे हम अपने स्तर जो भी आवश्यक नियमानुसार जांच कार्यवाही करते हैं। ग्राम पंचायत सरपंच की शिकायत तो आम बात हो गए हैं। मामले की कार्यवाही की जानकारी प्राप्त कर आप लोग अपने प्रिंट सोशल इलेक्ट्रानिक मीडिया में समाचार प्रकाशित करते रहे। अब देखना होगा कि एक ब्लाक का एक एसडीएम वहां की क्षेत्रीय विधायक एवं संसदीय सचिव का निर्देश का पालन नहीं कर रहे हैं। अविलंब से कार्यवाही नहीं होने से भ्रष्ट ग्राम पंचायत परसाडीह सरपंच की मनोबल बढ़ रहे हैं। इसके पीछे क्या बड़ी रहस्य या किसकी मजबूरी बन गई है जो शासन प्रशासन द्वारा संचालित योजनाओं की राशियों को दुरूपयोग कर ग्राम विकास कार्यों को प्रभावित कर भ्रष्टाचार में लिप्त सरपंच की बचाव कर उनके मनो बल को बढ़ावा देने की कार्य किए जा रहे हैं।